जुबिली स्पेशल डेस्क
नई दिल्ली। विश्व कप में शनिवार को दो मैच खेले गए। दिन के पहले मैच में बांग्लादेश ने अफगानिस्तान को पराजित किया जबकि दिन के दूसरे मैच में दक्षिण अफ्रीका ने श्रीलंका को 108 रन के बड़े अंतर से हराते हुए टूर्नामेंट में जीत से शुरुआत की।
दिन के पहले मैच में अफगानिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 156 रन के स्कोर पर ढेर हो गई। जवाब में बांग्लादेश की टीम ने चार विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया।
इस तरह से बांग्लादेश की टीम ने टूर्नामेंट में जीत से शुरुआत की है। वहीं क्विंटन डिकॉक (100),रासी वान दर दुसें (108) और एडन मारक्रम (106) के तूफानी शतकीय प्रहारों के दम पर दक्षिण अफ्रीका ने आईसीसी विश्व कप के अपने पहले मुकाबले में शनिवार को श्रीलंका को 102 रनों से पराजित कर टूर्नामेंंट में जीत से शुरुआत की। अरुण जेटली स्टेडियम पर दक्षिण अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी करते हुये पांच विकेट पर 428 रन बनाये जिसके जवाब में श्रीलंका की पारी 44.5 ओवर में 326 रन ही बना सकी।
मारक्रम ने मात्र 49 गेंदो पर शतक जडक़र एक दिवसीय मैच में सबसे तेज शतक बनाने का रिकार्ड बनाया। वहीं श्रीलंका के कुसल मेंडिस ने मात्र 25 गेंदो पर अर्धशतक बनाकर एक रिकार्ड बनाया।
इस मैच में दोनो टीमो ने कुल मिलाकर 754 रन बनाये जो एक दिवसीय मैचों के इतिहास में सबसे ज्यादा स्कोर है। वहीं दक्षिण अफ्रीका के तीन बल्लेबाजों ने शतक लगाकर विश्व कप में एक कीर्तिमान और जोड़ दिया।