Thursday - 31 October 2024 - 3:23 AM

T20 WC में बड़ा उलटफेर नामीबिया ने पहले ही मैच में श्रीलंकाई शेर को किया ढेर

स्कोरबोर्ड:

  • नामीबिया: 163/7 (20 ओवर)
  • श्रीलंका:  108/10 (19 ओवर)

जुबिली स्पेशल डेस्क

नई दिल्ली। टी-20 विश्व कप के पहले ही मैच में बड़ा उलटफेर देखने को मिला है। दरअसल एशियाई चैंपियन श्रीलंका क्रिकेट टीम को आईसीसी मेंस टी20 वर्ल्ड कप 2022 के अपने पहले ही मैच में नामीबिया के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा है।

राउंड-1 के इस मुकाबले में नामीबिया ने रविवार को टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट पर 163 रन का मामूली स्कोर बनाया जवाब में श्रीलंका की टीम 19 ओवर में 108 रन पर के स्कोर पर सिमट गई। श्रीलंका के लिए ये हार उसके विश्व कप के सफर पर ब्रेक लगा सकती है।

ऐसे में अब देखना होगा कि श्रीलंका कैसे सुपर 12 में पहुंचता है। टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में किसी भी एसोसिएट्स टीम का फुल मेंबर टीम के खिलाफ यह तीसरी बड़ी जीत है।

क्रिकेट में नामीबिया की 39 मैचों में यह 27वीं जीत है। टीम की टॉप-5 प्लेइंग नेशंस के खिलाफ मिली जीत में आयरलैंड के खिलाफ एक, जिम्बाब्वे के खिलाफ तीन और अब श्रीलंका के खिलाफ एक जीत शामिल है।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com