जुबिली न्यूज डेस्क
लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर सभी राजनीतिक पार्टियां अपनी पूरी तैयारी के साथ चुनावी मैदान में उतरने को तैयार हैं. इसी बीच एक बड़ी खबर सामने आई है, सूत्रों के अनुसार बीजेपी ने राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी को एनडीए में शामिल होने का ऑफर दिया है. सूत्रों की मानें तो बीजेपी और रालोद के बीच केंद्र में एक स्वतंत्र राज्य मंत्री और दो लोकसभा सीटों पर सहमति बनने की संभावना है.
हालांकि रालोद के एनडीए के साथ जाने की अटकलों को लेकर जयंत चौधरी का अभी कोई बयान सामने नहीं आया है. हालांकि रालोद नेताओं की मानें तो बीजेपी ने पहले भी जयंत चौधरी को ऑफर दिए हैं, इसलिए ऑफर तो अभी भी हैं. हालांकि रालोद नेताओ ने साफ कर दिया है कि इसका फैसला जयंत चौधरी को लेना है, हम अपने नेता के साथ हैं वह किसानों और युवाओं के हक में जो बेहतर होगा फैसला लेंगे.
वहीं जयंत चौधरी के एनडीए में शामिल होने की अटकलों पर समाजवादी पार्टी (सपा) के महासचिव शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि यह बीजेपी की तरफ से फैलाया गया भ्रम है. सपा नेता ने कहा कि जयंत चौधरी I.N.D.I.A गठबंधन का हिस्सा बने रहेंगे. वहीं इस मामले पर सपा मुखिया अखिलेश यादव ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि उन्हें उम्मीद है कि जयंत चौधरी उत्तर प्रदेश की ‘खुशहाली’ के लिए चल रहे संघर्ष को कमजोर नहीं करेंगे.
ये भी पढ़ें-डिंपल यादव ने RLD को लेकर दिया बड़ा बयान, जयंत बीजेपी में जाएंगे या नहीं बताया
बता दें कि लोकसभा चुनाव 2024 के लिए यूपी में समाजवादी पार्टी और रालोद I.N.D.I.A गठबंधन का हिस्सा हैं. सपा-रालोद के बीच सात सीटों पर सहमति बन गई है, लेकिन रालोद ने अपने उम्मीदवारों के नाम का एलान नहीं किया है. वहीं सपा ने 16 सीटों सीटों पर अपने उम्मीदवारों के नाम का एलान कर दिया है.