Tuesday - 30 July 2024 - 2:52 AM

गर्मी से मिली राहत लेकिन बारिश ने किया अब बेहाल

जुबिली स्पेशल डेस्क

बीते कुछ दिनों से लोग प्रचंड गर्मी की वजह से काफी परेशान थे लेकिन अब उनको राहत तब मिल गई जब मानसून आ गया है और देश के कई हिस्सों में बारिश होने लगी।

हालांकि ये बारिश कुछ जगहों पर परेशानी पैदा कर रही है। गुजरात और राजस्थान जैसे राज्य में रविवार को भारी बारिश हुई जिससे आम लोगों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा है।

इसके साथ ही दक्षिण-पश्चिम मानसून देश के उत्तरी राज्यों की तरफ अब बढऩे लगा है। मौसम विज्ञान विभाग ने जानकारी दी है कि महाराष्ट्र, बिहार, राजस्थान, गुजरात, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, मध्यप्रदेश, नगालैंड, मणिपुर, मिजोरम और अरुणाचल प्रदेश जैसे राज्यों में रविवार को भारी बारिश हुई है और आईएमडी के अनुसार सौराष्ट्र क्षेत्र से सटे उत्तर-पूर्व अरब सागर पर चक्रवाती परिसंचरण के कारण गुजरात में बारिश लगातार जारी है।

भारी बारिश की वजह से कई इलाकों में जलभराव की समस्या पैदा हो गई है। गुजरात की स्थिति भारी बारिश की वजह से काफी खराब हो गई है क्योंकि इससे सूरत, भुज, वापी, भरूच और अहमदाबाद शहर के कई इलाकों में जलभराव हो गया और निचले इलाकों में पानी भर जाने की वजह से लोगों को आने-जाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है जबकि यातायात काफी प्रभावित हुआ है।

इतना ही नहीं भारती बारिश की वजह से सडक़ें और अंडरपास दुर्गम हो गए। माना जा रहा है कि आने वालें दिनों में बारिश का सिलसिला जारी रहेगे।

आईएमडी ने एक विज्ञप्ति में कहा कि दक्षिण और मध्य गुजरात तथा सौराष्ट्र क्षेत्र में अलग-अलग स्थानों पर अगले दो दिनों में भारी बारिश होने का अनुमान है। दिल्ली में बारिश हो रही है।

बताया जा रहा है कि आज वहां पर भी बारिश अपना कहर बरपा सकती है, इसको देखते हुए नगर निकायों ने जलभराव की समस्या से निपटने के लिए तैयारियां कर डाली और पूरी तरह से सभी लोग सतर्क हो गए है ताकि हर स्थिति से निपटा जा सके।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com