Sunday - 13 April 2025 - 11:24 AM

यूक्रेन-रूस युद्ध पर बड़ा मोड़ ! यूक्रेन के 4 इलाके रूस को देने की चर्चा

जुबिली स्पेशल डेस्क

वॉशिंगटन/कीव/मॉस्को. रूस और यूक्रेन के बीच जारी तीन साल पुराने युद्ध को लेकर अब एक बड़ा भू-राजनीतिक घटनाक्रम सामने आया है।

ताज़ा मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, अमेरिका इस युद्ध को समाप्त कराने के लिए दोनों पक्षों के बीच मध्यस्थता की कोशिशों में जुटा है।

खास बात यह है कि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के करीबी और उनके विशेष दूत स्टीव विटकॉफ ने एक ऐसा प्रस्ताव रखा है, जिसे लेकर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर हलचल तेज हो गई है।

शांति फॉर्मूला: रूस को दिए जाएं यूक्रेन के चार इलाके?

सूत्रों के मुताबिक, स्टीव विटकॉफ की ओर से प्रस्तावित एक संभावित समझौते में सुझाव दिया गया है कि यूक्रेन अपने चार प्रमुख क्षेत्रों को रूस को सौंपने के बदले में युद्धविराम पर सहमत हो।

ये भी पढ़ें-संभल में सपा नेता की मांग : अलविदा जुमा व ईद पर हेलिकॉप्टर से पुष्पवर्षा हो !

ये भी पढ़ें-आगरा में करणी सेना का बवाल: पुलिस के सामने तलवारें लहराईं, नारेबाजी से गरमाया माहौल!

इस प्रस्ताव का मकसद युद्ध को समाप्त करना और क्षेत्र में शांति बहाल करना है, लेकिन यह सुझाव यूक्रेन के लिए अत्यंत विवादास्पद माना जा रहा है।

ट्रंप प्रशासन के भीतर भी मतभेद

इस प्रस्ताव को ट्रंप प्रशासन के भीतर ही मिश्रित प्रतिक्रियाएं मिली हैं। कुछ रणनीतिकार इसे एक यथार्थवादी समाधान मान रहे हैं, जबकि अन्य इसे यूक्रेन की संप्रभुता और अंतरराष्ट्रीय कानूनों का उल्लंघन बता रहे हैं। अभी तक ट्रंप की ओर से इस पर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है, लेकिन स्टीव विटकॉफ ने व्हाइट हाउस में ट्रंप से मुलाकात कर इस प्रस्ताव पर चर्चा की है।

मॉस्को-वार्ता और पुतिन की रणनीति

खबर यह भी है कि रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने इस प्रस्ताव पर विचार करते हुए एक वार्ताकार को वॉशिंगटन भेजा था, जिसने अमेरिकी अधिकारियों से मुलाकात कर संभावित समझौते की शर्तों पर चर्चा की। बताया जा रहा है कि एक गोपनीय डिनर मीटिंग में इस मुद्दे पर गहन विचार-विमर्श हुआ है।

यूक्रेन पर अमेरिका का दबाव

अमेरिकी प्रशासन के कुछ हलकों में यह भी माना जा रहा है कि यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की पर धीरे-धीरे युद्ध समाप्त करने का दबाव बनाया जा रहा है।

अमेरिका अब तक सैन्य और आर्थिक रूप से यूक्रेन का समर्थन करता रहा है, लेकिन तीन वर्षों के बाद भी कोई निर्णायक परिणाम न निकलने के कारण अब एक राजनीतिक समाधान की तलाश शुरू हो चुकी है।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com