जुबिली स्पेशल डेस्क
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक बड़ा कदम उठाया है। दरअसल सीएम योगी ने आने वाले अभी पेट्रोल-डीजल पर वैट या टैक्स नहीं बढ़ाने का फैसला किया है।
सीएम योगी ने इस बात का ऐलान करते हुए कहा कि व्यापक जनहित का ध्यान रखते हुए यूपी सरकार मूल्य वर्धित कर यानी वैट में बढ़ोतरी नहीं करेगी।
देश की एक बड़ी न्यूज एजेंसी ने इस बारे में विस्तार से खबर दी है और बताया है कि मुखमंत्री आवास पर राजस्व संग्रह से संबंधित राज्य कर विभाग की बैठक की अध्यक्षता करते हुए सीएम योगी ने कई बातों का जिक्र किया।
इसी दौरान पेट्रोल-डीजल पर वैट नहीं बढ़ाने की बात कही गई है। इससे एक बात साफ हो गई है कि अब ईंधन पर पुरानी कीमत ही लागू रह सकती है। एक आधिकारिक ने न्यूज एजेंसी से बातचीत में इस बात का खुलासा करते हुए बताया कि आदित्यनाथ ने कहा कि जनता से एकत्र की गई राशि को विकास और लोक कल्याण कार्यों पर खर्च किया जाएगा।
जहां तक उत्तर प्रदेश में ईंधन की कीमतों की बात की जाये तो इसमें मामूली बदलाव देखने को मिला है। लखनऊ, कानपुर, वाराणसी, मेरठ, आगरा, बरेली, प्रयागराज में ईंधन की कीमतों में मामूली बदलाव देखे जा सकते हैं।
यह भी पढ़ें : मुख्तार अंसारी के बांदा जेल से लखनऊ जाने के दौरान लीक हुई जानकारी के मामले में जांच शुरू
यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : वक्त के गाल पर हमेशा के लिए रुका एक आंसू है ताजमहल
लखनऊ में पेट्रोल 96.79 रुपए प्रति लीटर और डीजल 89.76 रुपए प्रति लीटर है। वाराणसी में पेट्रोल 96.96 और डीजल 90.14 रुपए व आगरा में पेट्रोल 96.27 रुपए प्रति लीटर और डीजल 89.44 रुपए प्रति लीटर है। इसके अलावा, मेरठ में पेट्रोल 96.31 रुपए और डीजल 89.49 रुपए प्रति लीटर है। कुल मिलाकर योगी सरकार जनता का ख्याल रखकर उनके हक में फैसला ले रही है।