Tuesday - 29 October 2024 - 9:24 PM

पंजाब में कांग्रेस ने दिया सिद्धू को झटका, बरार को दी कमान

जुबिली स्पेशल डेस्क

पंजाब विधान सभा चुनाव में करारी हार झेलने वाली कांग्रेस पार्टी में बड़ा बदलाव देखने को मिल रहा है। पार्टी ने पंजाब कांग्रेस की कमान अब अमरिंदर सिंह बरार को सौंपी है। ऐसे में कांग्रेस ने नवजोत सिंह सिद्धू को बड़ा झटका दिया है।

बता दें कि पंजाब में कांग्रेस की सत्ता चली गई और उसे बड़ी हार का सामना करना पड़ा है। सत्ता से बेदखल होने के बाद पार्टी की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी के कहने पर नवजोत सिंह सिद्धू ने पार्टी प्रमुख पद से इस्तीफा देना पड़ा था और उसके बाद काफी विचार-विमर्श के बाद कांग्रेस पार्टी ने पीसीसी चीफ के लिए अमरिंदर सिंह बरार को ये जिम्मेदारी सौंपने का फैसला किया है।

यह भी पढ़ें : ‘जब मुस्लिम देशों में लाउडस्पीकर पर रोक है तो फिर भारत में इसकी क्या जरूरत है?’

यह भी पढ़ें : इस वैवाहिक विवाद मामले को देख हैरान हुए सीजेआई, कहा-कुछ लोगों को लड़ने में…

यह भी पढ़ें :  ‘कश्मीर हिंसा का चश्मदीद गवाह हूं, BJP पर फिल्म के जरिए प्रोपेगेंडा फैलाने का आरोप गलत’

पंजाब विधानसभा चुनाव में चरणजीत सिंह चन्नी और नवजोत सिंह सिद्धू के नेतृत्व में कांग्रेस पार्टी को आम आदमी पार्टी के सामने हार का सामना करना पड़ा है। भगवंत मान के नेतृत्व में आप ने 92 सीटों पर जीत हासिल की थी, जबकि कांग्रेस पार्टी को महज 18 सीटों पर सिमट गई थी।

यह भी पढ़ें : अब केरल कांग्रेस में बड़ी बगावत, जानिए क्या है मामला

यह भी पढ़ें : सीबीआई को झटका, इस मामले में निदेशक को मांगनी होगी लिखित माफी

यह भी पढ़ें : …और अब झारखंड कांग्रेस में संकट!

पंजाब में हाल में हुए विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को मिली करारी हार के बाद पार्टी में कलह मची हुई है। पार्टी की इस शर्मनाक हार का जिम्मेदार अधिकांश नेता नवजोत सिंह सिद्धू को मान रहे हैं।

बता दे कि पंजाब में हुए विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को मिली करारी हार के बाद भी पंजाब प्रदेश कांग्रेस कमेटी (पीपीसीसी) के पूर्व अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू को चैन नहीं है।

सिद्धू को आज भी पद की चिंता बनी हुई थी । वह फिर से पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष पद पर या अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) में एक प्रभावशाली पद पर नजरें गड़ाए हुए थे ।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com