न्यूज़ डेस्क
नई दिल्ली। जीएसटी कलेक्शन के मोर्चे पर केंद्र सरकार को बड़ी राहत मिली है। सरकार की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक लगातार दूसरे महीने यानी दिसंबर में जीएसटी कलेक्शन 1 लाख करोड़ रुपए के पार पहुंचा है। नवंबर महीने में कुल 1,03,492 करोड़ रुपए की जीएसटी वसूली हुई थी। वहीं दिसंबर में ये आंकड़ा 1,03,184 करोड़ रुपए रहा है।
अप्रैल से लेकर दिसंबर तक के आंकड़ों पर नजर डालें तो अगस्त, सितंबर और अक्टूबर तीन ऐसे महीने रहे हैं। जब जीएसटी कलेक्शन 1 लाख करोड़ रुपए के नीचे रहा है। वहीं मौजूदा वित्त वर्ष में अप्रैल महीने के दौरान जीएसटी कलेक्शन सबसे ज्यादा 1,13,865 करोड़ रुपए रहा था।
ये भी पढ़े: यूपी में 22 IAS और 28 PPS अफसरों के तबादले
आपको बता दें कि जुलाई 2019 में जीएसटी लागू किए जाने के बाद यह 9वां ऐसा महीना है, जब जीएसटी कलेक्शन 1 लाख करोड़ रुपये के लक्ष्य के पार पहुंचा है।
टैक्स अधिकारियों को बताया गया कि जीएसटी कलेक्शन के साथ ही 2019-20 के लिए निर्धारित प्रत्यक्ष टैक्स कलेक्शन के लक्ष्य (13.35 लाख करोड़) को भी हासिल करना होगा। सरकार ने 2019-20 में 13.35 लाख करोड़ प्रत्यक्ष कर से जुटाने का लक्ष्य रखा है।
ये भी पढ़े: यूपी में बड़ा खेल : ड्रग वेयरहाउस के नाम पर बड़ा गड़बड़झाला
राजस्व विभाग अगले चार महीनों में टैक्स कलेक्शन बढ़ाने के लिए ठोस कदम उठा रहा है। विभाग ने सीबीआईसी, सीबीडीटी के सदस्यों समेत अन्य वरिष्ठ अधिकारियों से प्रत्यक्ष- अप्रत्यक्ष कर का लक्ष्य हासिल करने के लिए कहा है।
उन्होंने कहा कि वसूली बढ़ाने के प्रयास करने के निर्देशों के साथ-साथ अधिकारियों को यह भी ध्यान रखने को कहा गया है कि वसूली अभियान के दौरान किसी करदाता को अनावश्यक दिक्कत या परेशानी न हो।
ये भी पढ़े: पूर्वांचल का पहला रोप-वे तैयार, माह अंत से पहले मिल सकती है सौगात
दिसंबर में जीएसटी कलेक्शन
टैक्स कलेक्शन (रुपए करोड़)
- सीजीएसटी 19,962
- एसजीएसटी 26,792
- आईजीएसटी 48,099
- सेस 08,331