जुबिली न्यूज डेस्क
मानहानि के एक मामले में कांग्रेस नेता राहुल गांधी को शुक्रवार को बड़ी राहत मिली. बेंगलुरू की एक विशेष अदालत ने कर्नाटक बीजेपी के दर्ज कराए गए मानहानि के केस में राहुल गांधी को जमानत दे दी.
कोर्ट ने राहुल गांधी को ये राहत व्यक्तिगत रूप से पेश होने के दौरान दी है. कोर्ट मामले की अगली सुनवाई 30 जुलाई को करेगा. दरअसल, कर्नाटक विधानसभा चुनाव से पहले न्यूज़पेपर में अपमानजनक विज्ञापन जारी करने का आरोप लगाते हुए बीजेपी ने शिकायत दर्ज कराई थी.
सिद्धारमैया को भी मिली जमानत
राज्य की तत्कालीन बीजेपी सरकार पर कांग्रेस ने विज्ञापन में साल 2019 से 2023 के दौरान बड़े स्तर पर भ्रष्टाचार में लिप्त रहने का आरोप लगाया था. बीजेपी ने इस मामले को लेकर कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था.
इस केस में ही कोर्ट ने एक जून को मुख्यमंत्री सिद्धारमैया और डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार को जमानत दी थी और वे अदालत के समक्ष पेश हुए थे. जस्टिस केएन शिवकुमार ने राहुल गांधी को सात जून को कोर्ट में पेश होने का निर्देश दिया था.
ये भी पढ़ें-जानें रेपो रेट में क्या हुआ बदलाव, आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास ने किया एलान
कर्नाटक विधानसभा चुनाव को लेकर प्रचार के दौरान कांग्रेस नेता राहुल गांधी सहित अन्य नेताओं ने भ्रष्टाचार के मुद्दे पर तत्कालीन बीजेपी सरकार को घेरा था. कांग्रेस ने कर्नाटक विधानसभा चुनाव में बड़ी जीत हासिल करते हुए बीजेपी को सत्ता से बाहर कर दिया था.