जुबिली स्पेशल डेस्क
कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया को मुदा (मैसूर शहरी विकास प्राधिकरण) भूमि घोटाले में बड़ी राहत मिल गई है। लोकायुक्त की जांच रिपोर्ट में मुख्यमंत्री सिद्धारमैया, उनकी पत्नी और अन्य आरोपियों को क्लीन चिट दे दी गई है।
जांच रिपोर्ट में क्या कहा गया?
लोकायुक्त ने कहा कि साक्ष्य के अभाव में इस मामले की जांच आगे नहीं बढ़ाई जा सकती।
शिकायतकर्ता स्नेहमयीकृष्ण को नोटिस जारी कर इसकी सूचना दी गई है।
मामले में आरोपी 1 से लेकर आरोपी 4 तक के खिलाफ कोई सबूत नहीं मिला, इसलिए आरोप सिद्ध नहीं हो पाए।
सीएम की कुर्सी पर मंडरा रहा खतरा टला
इस क्लीन चिट के बाद मुख्यमंत्री सिद्धारमैया को बड़ी राहत मिली है और उनकी सीएम कुर्सी पर मंडरा रहा खतरा फिलहाल टल गया है।
अब अंतिम रिपोर्ट सर्वोच्च न्यायालय को भेजी जाएगी, जिसके बाद इस मामले पर अंतिम निर्णय लिया जाएगा।