जुबिली स्पेशल डेस्क
बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह को बड़ी राहत मिली है। दरअसल उनको दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने पहलवानों के यौन उत्पीडऩ मामले में अंतरिम जमानत मिल गई है।
स्थानीय मीडिया ने बताया है कि बुधवार को कोर्ट में सामान्य जमानत पर सुनवाई होगी। बता दें कि 6 बालिग महिला पहलवानों ने बृजभूषण शरण सिंह पर यौन उत्पीडऩ के आरोप लगाए थे।
इसके बाद दिल्ली पुलिस ने इस पूरे मामले की जांच की और फिर पिछले दिनों राउज एवेन्यू कोर्ट में चार्जशीट दाखिल की थी। इसके बाद कोर्ट ने बृजभूषण सिंह हाजिर होने के लिए कहा था। इसके बाद बृजभूषण कोर्ट में पेश हुए थे। कोर्ट ने उन्हें अंतरिम जमानत दे दी।
हालांकि इससे पहले उनकी गिरफ्तारी की मांग उठ रही थी लेकिन दिल्ली पुलिस ने बताया है कि आखिर क्यों नहीं बृजभूषण को गिरफ्तार किया गया। बृज भूषण ने निर्देशों का पालन किया और जांच में शामिल हुए।
पुलिस का कहना है कि बृज भूषण और विनोद तोमर को ‘बिना गिरफ्तारी’ के मुकदमे के लिए आरोपित किया गया है। दिल्ली पुलिस ने सुप्रीम कोर्ट के फैसले का हवाला देते हुए कहा है कि 7 साल तक की सजा वाले अपराधों के मामलों में आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया जाएगा।
वहीं बृजभूषण के खिलाफ दिल्ली पुलिस की चार्जशीट में बहुत कुछ बाते कही गई है। दिल्ली पुलिस की चार्जशीट भी बृजभूषण को परेशान कर सकती है। अगर गौर करें तो चार्जशीट में कहा है कि 6 रेसलर्स की शिकायतों की अब तक की जांच के आधार पर बृजभूषण शरण सिंह पर केस चलाया जा सकता है। यौन उत्पीडऩ, छेड़छाड़ और पीछा करने जैसे अपराधों के लिए सिंह, केस चलाए जाने और सजा के हकदार हैं।
उधर सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें वो महिला पत्रकार से बदसलूकी करते नजर आ रहे थे । दरअसल महिला पत्रकार ने जब बृजभूषण से सवाल पूछती है तो वो जबरन गाड़ी का दरवाजा बंद कर लेते हैं। इतना ही नहीं मामला यहीं पर खत्म नहीं होता है।
इस दौरान गाड़ी का दरवाराज वो इतनी तेज बंद करते हैं कि माइक नीचे गिर जाता है। इसके साथ ही किसी तरह से महिला पत्रकार हाथ भी गाड़ी दबते-दबते बचा है। सोशल मीडिया पर ये वीडियो वायरल हो रह है तो दूसरी कांग्रेस ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा है कि –BJP सांसद बृजभूषण सिंह का अहंकार देखिए। एक महिला पत्रकार सवाल पूछ रही थी तो उसे डांटा और जब इससे भी मन नहीं भरा तो उसका माइक तोड़ दिया। जी, अपने इस चहेते सांसद की करतूतों पर कब तक चुप रहेंगे?