स्पेशल डेस्क
लखनऊ। यूपी के स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह कोरोना वायरस से संक्रमित नहीं है। इस बात की पुष्टि तब हुई है जब उनकी रिपोर्ट निगेटिव आई है। बता दें कि कोरोना पॉजिटिव कनिका की पार्टी में यूपी के स्वास्थ्य मंत्री के आलावा कई बड़े लोग शामिल हुए थे। इस वजह से पूरे लखनऊ में खलबली मच गई है।
कनिका के साथ उनकी मेड की रिपोर्ट पॉजिटिव है। वह जिस-जिस पार्टी में गईं वहां के सैकड़ों नौकर-चाकर और पार्टी कैटरर के तमाम कर्मी भी दहशत में हैं। कनिका की पार्टी में राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे व उनके बेटे दुष्यंत सिंह भी मौजूद थे।
इसके बाद से यूपी के स्वास्थ्य मंत्री ने अपने आप को आइसोलेट कर लिया था लेकिन अब किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिट से मिली जानकारी के अनुसार उनकी रिपोर्ट निगेटिव आई है।
इस बारे में लखनऊ किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी के आइसोलेशन वॉर्ड इंचार्ज डॉक्टर सुधीर सिंह ने इसकी जानकारी दी।
बता दें कि पार्टी के बाद मुख्यमंत्री आवास पर हुई बैठक में स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह शामिल हुए थे। इस वजह से पूरी सरकार में हडक़म्प मच गया है।
इस कैबिनेट बैठक में स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह के साथ सीएम योगी आदित्यनाथ, डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, डॉ दिनेश शर्मा सहित सभी कैबिनेट और राज्य मंत्री प्रदेश भाजपा अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह, संगठन महामंत्री सुनील बंसल सहित अन्य कई लोग भी मौजूद थे। अब उनकी रिपोर्ट निगेटिव आने से यूपी सरकार के लिए अब बड़ी राहत की खबर है।