जुबिली स्पेशल डेस्क
नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव में एनडीए की सरकार बनने जा रही है। मोदी तीसरी बार सत्ता में लौटते हुए नजर आ रहे हैं। लोकसभा चुनाव में एनडीए ने कुल 292 सीट जीतकर अपनी सरकार बनाने का दावा पेश करेगी। मोदी की तीसरी बार सत्ता में वापसी होने जा रही लेकिन उनकी तीसरी पारी आसान नहीं होने जा रही है क्योंकि उनको अपने सहयोगियों को साथ लेकर चलना पड़ेगा।
एनडीए की सरकार चलेगी जब तक नीतीश कुमार और चंद्रबाबू नायडू साथ देंगे। अगर दोनों ने अपना हाथ खींचा तो मोदी सरकार के गिरते देर नहीं लगेगी। दूसरी तरफ इंडिया गठबंधन मौके की तलाश में है। इस वजह से इंडिया गठबंधन अभी फिलहाल सरकार बनाने का दावा पेश नहीं करेंगे और सारी स्थितियों पर अपनी पैनी नजर बनाकर रखेंगा।
इतना ही नहीं बड़ा सवाल है कि दोनों कितने दिन तक मोदी का साथ देते हैं क्योंकि दोनों का इतिहास भी इसी तरफ इशारा करता है। दोनों कब पलट जाये ये खुद बीजेपी को नहीं पता है। ऐसे में कितने दिन सरकार चलेगी, ये एक बड़ा सवाल है।
भले नीतीश कई बार कह चुके हैं वो अब कहीं नहीं जा रहे हैं। नायडू भी बोल चुके हैं वो एनडीए के साथ ही रहेंगे। लेकिन राजनीति में बयान का क्या। कब कौन करवट बदल ले। कोई नहीं जानता।
इस वजह से इंडिया गठबंधन दोनों पर अपनी नजर बनायी है और सही मौके पर वो सरकार बनाने के लिए पहल करेगा लेकिन अंदर-अंदर इंडिया गठबंधन के कुछ नेताओं को ये जिम्मा मिला है कि दोनों ही नेताओं को अपने पाले में करने के लिए बात करने का।
बता दे कि लोकसभा चुनाव के नतीजे आ गए है और मोदी तीसरी बार सत्ता में आ रहे हैं। भले ही बीजेपी को बहुमत नहीं मिला हो लेकिन एनडीए को बहुमत मिलता दिख रहा है।
इस वजह से मोदी इस बात का दावा कर रहे हैं कि एनडीए की सरकार बनने से कोई नहीं रोक सकता है। मोदी ने कल बीजेपी दफ्तर में खुलकर ऐलान किया है कि एनडीए की सरकार फिर से बनने जा रही है और वो नेहरू के बाद तीसरी बार पीएम बनने जा रहे हैं लेकिन उनके सपनों पर ग्रहण लगाने के लिए इंडिया गठबंधन ने तैयारी कर डाली है।
पर्दे के पीछे इंडिया गठबंधन भी एनडीए के कुछ साथियों को अपनी तरफ करने की तैयारी कर डाली है। इतना ही नहीं सियासत की पिच पर मोदी को जल्दी आउट करने के लिए इंडिया गठबंधन भी अंदर-अंदर तैयारी कर रहा है।