जुबिली स्पेशल डेस्क
बीजेपी में वरुण गांधी लगातार उपेक्षा का शिकार हो रहे हैं। इतना ही नहीं वरुण गांधी अपनी पार्टी से काफी नाराज चल रहे हैं और कई मौकों पर अपनी पार्टी की आलोचना कर चुके हैं।
ऐसे में कयास भी लगाये जा रहे हैं वो बहुत जल्द बीजेपी का साथ छोड़ सकते हैं। अब सवाल है कि उनका अगला कदम क्या होगा। कयासों का दौर जारी है।
कहा तो ये भी जा रहा है कि वरुण गांधी अपने भाई राहुल गांधी से हाथ मिला सकते हैं लेकिन कांग्रेस में उनके जाने को कई तरह की खबरे आ रही है दूसरी ओर यहां तक कहा जा रहा है कि वो साइकिल की सवारी भी कर सकते हैं।
हालांकि वरुण गांधी ने अभी तक अपने पत्ते नहीं खोले हैं। दूसरी ओर एक मीडिया रिपोट्र्स कुछ और ही कह रही है। माना जा रहा है कि 2024 में बीजेपी उनको शायद ही टिकट दे।
ऐसे में हालात से बचने के लिए वरुण गांधी बीजेपी से किनारा करके दूसरी पार्टी में जा सकते हैं लेकिन अब एक और इसमें बड़ा अपडेट आ गया है। स्थानीय मीडिया की माने तो वरुण गांधी ने अखिलेश यादव और जयंत चौधरी के सम्पर्क में जरूर है लेकिन उनकी पार्टी में जाने के लिए तैयार नहीं है बल्कि उनका इरादा कुछ और ही है।
सूत्र ने दावा किया, कि 2024 लोकसभा चुनाव में वरुण गांधी सभी विपक्षी दल (सपा, आरएलडी और कांग्रेस) से समर्थन चाहते हैं। वह पीलीभीत या फिर सुल्तानपुर सेसंयुक्त विपक्ष के उम्मीदवार बनना पसंद करेंगे।
वहीं, एक और करीबी सूत्र नेबड़ा दावा करते हुए कहा कि वरुण और उनकी मां मेनका नई पार्टी भी बना सकती हैं। दोनों ही अभी ‘वेट एंडएं वॉच’ की स्थिति में हैं।
बता दें कि बीते कुछ दिनों से वरुण गांधी कड़े तेवर लगातार दिखा रहे हैं। उन्होंने कई मौकों पर अपनी सरकार को चुनौती दे डाली है। इसके आलावा विपक्ष की भी तारीफ करते हुए नजर आ रहे हैं। हालांकि अब देखना होगा कि वो किसी भी पार्टी में शामिल होते हैं या नहीं लेकिन कयासों का दौर लगाातर जारी है।