जुबिली न्यूज डेस्क
दिल्ली में बीजेपी सरकार के सत्ता में लौटने के बाद, पूर्व सरकार के कार्यकाल के दौरान नियुक्त ‘को-टर्मिनस स्टाफ’ (पर्सनल स्टाफ) की नियुक्तियां रद्द कर दी गई हैं। दिल्ली सरकार के सेवा विभाग ने इस संबंध में एक आदेश जारी किया है।
दरअसल, 20 फरवरी को भारत के राष्ट्रपति ने दिल्ली के मुख्यमंत्री और कैबिनेट मंत्रियों की नियुक्ति के लिए गजट नोटिफिकेशन जारी किया था। इसके तहत, नवनिर्वाचित सरकार के गठन के लिए सभी श्रेणियों के कर्मचारियों की नई नियुक्ति की आवश्यकता होती है। इसलिए, पूर्व मुख्यमंत्री और मंत्रियों के इस्तीफा देने के बाद उनके पर्सनल स्टाफ (को-टर्मिनस स्टाफ) की नियुक्तियों को समाप्त मान लिया गया है।
विभागीय अधिकारियों को आदेश दिया गया है कि जिन अधिकारियों और कर्मचारियों को पूर्व सरकार द्वारा अन्य विभागों में नियुक्त किया गया था, उन्हें तुरंत अपने मूल विभागों के संबंधित अधिकारियों को रिपोर्ट करने का निर्देश दिया गया है। कुछ दिन पहले, दिल्ली के मुख्य सचिव ने सभी विभागों से पूर्व सरकार द्वारा नियुक्त किए गए नॉन-ऑफिशियल स्टाफ की सूची तैयार करने का आदेश भी दिया था।
ये भी पढ़ें-त्योहारों के मद्देनजर CM योगी ने दिए शांति बनाए रखने के निर्देश, अराजकता नहीं सहन होगी
दिल्ली सरकार सेवा विभाग के आदेश में यह भी कहा गया है कि दानिक्स/डीएसएस/स्टेनो कैडर के नियमित कर्मचारी अगले आदेश तक नए मुख्यमंत्री और मंत्रियों के कार्यालयों में काम करते रहेंगे।