जुबिली स्पेशल डेस्क
भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने गुरुवार को बड़ा एलान किया है। दरअसल उन्होंने टी-20 की कप्तानी छोडऩे का बड़ा फैसला लिया है। हालांकि विराट कोहली अक्टूबर-नवंबर में संयुक्त अरब अमीरात में टी-20 विश्व कप के बाद इस फॉर्मेट में कप्तानी छोड़ेंगे।
कोहली को 2017 में सीमित ओवरों की क्रिकेट में फुल टाइम कप्तान बनाया गया था. उनकी कप्तानी में टी20 फॉर्मेट में टीम इंडिया का प्रदर्शन शानदार रहा है।
उन्होंने इस दौरान साफ कर दिया है कि वो टेस्ट और वनडे क्रिकेट में टीम इंडिया की कप्तानी करते रहेंगे। विराट कोहली ने बताया है कि उन्होंने मुख्य कोच रवि शास्त्री और रोहित शर्मा सहित उनके साथियों खिलाडिय़ों से इसको लेकर बात की थी और सलाह ली थी।
इसके बाद उन्होंने तय किया है कि वो टी-20 की कप्तानी छोड़ेंगे। उन्होंने अपने फैसले की जानकारी भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के अध्यक्ष सौरव गांगुली और सचिव जय शाह को पहले ही दे दी है।
विराट कोहली ने टी-20 की कप्तानी छोडऩे के पीछे कार्यभार प्रबंधन का हवाला दिया है। हालांकि उनकी जगह टीम इंडिया की कप्तानी रोहित शर्मा को दी जा सकती है। बता दें कि बीते कई महीनों से इस बात की चर्चा चल रही थी कि उन्हें टीम की कमान सौंप देनी चाहिए। हालांकि विराट ने फिलहाल टी-20 की कप्तानी से किनारा करने का बड़ा कदम उठाया है।
विराट कोहली के प्रदर्शन पर एक नजर
- विराट ने 45 टी-20 में टीम की कमान संभाली है
- भारत को 25 मैचों में जीत और 14 में पराजय झेलना पड़ा
- दो मुकाबले टाई पर खत्म हुए
- इतने ही बेनतीजा रहे
- विराट की कप्तानी में जीत का प्रतिशत 65.11 रहा है
टी-20 में रोहित शर्मा का प्रदर्शन
- रोहित शर्मा ने 19 टी-20 मैचों में भारत की कमान संभाली है
- भारत को 15 मैचों में जीत और महज 4 में पराजय मिली है
- रोहित की कप्तानी में जीत का प्रतिशत 78.94 रहा है