Friday - 25 October 2024 - 3:59 PM

Breaking News : वायनाड से प्रियंका गांधी को टिकट

जुबिली स्पेशल डेस्क

केरल के वायनाड सीट को लेकर बड़ी खबर आ रही है। दरअसल इस सीट से कांग्रेस ने बड़ा फैसला लेते हुए प्रियंका गांधी वाड्रा पार्टी उम्मीदवार बनाने का कदम उठाया है।

इसकी जानकारी मंगलवार (15 अक्टूबर, 2024) देर शाम को ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) की तरफ से दी गई है।

इससे पहले राहुल गांधी के वायनाड सीट छोडऩे के बाद भी कयास लग रहे थे लेकिन अब कांग्रेस ने पूरी तरह से साफ कर दिया है कि इस सीट से गांधी परिवार का सदस्य ही चुनाव लड़ेंगा। पार्टी ने वायनाड के अलावा केरल की दो विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव के लिए भी प्रत्याशियों का ऐलान किया है।

 

इतना ही नहीं राहुल गांधी केरल की वायनाड लोकसभा सीट को छोडक़र रायबरेली से ही सांसद रहने का फैसला किया था तब उस वक्त कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा था कि कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वायनाड से चुनाव लड़ेंगी। अब जब वहां चुनाव कराने का फैसला किया गया तो आज शाम को प्रियंका गांधी के नाम का ऐलान कर दिया गया।

एआईसीसी की ओर से प्रियंका गांधी के नाम की घोषणा तब की गई, जब इससे पहले दिन में चुनाव आयोग की प्रेस कॉन्फ्रेंस (पीसी) हुई थी। पीसी में मुख्य चुनाव आयुक्त (सीईसी) राजीव कुमार ने बताया कि वायनाड लोकसभा सीट के लिए 13 नवंबर को उपचुनाव होगा और मतणगना 23 नवंबर को होगी।

इससे पहले 17 जून को प्रियंका गांधी ने इस पूरे मामले पर चुप्पी तोड़ते हुए कहा था कि मैं वायनाड से प्रतिनिधित्व करने के लिए तैयार हूं और मैं बहुत खुश हूं। उन्होंने कहा कि मैं वायनाड के लोगों को राहुल गांधी की कमी नहीं खलने दूंगी।

प्रियंका गांधी ने कहा कि जैसा कि भैया (राहुल गांधी) ने कहा था कि वो वायनाड आते रहेंगे और मैं भी रायबरेली जाती रहूंगी। इस मौके पर राहुल गांधी ने कहा कि रायबरेली और वायनाड दोनों सीटों के लोगों से मेरा भावुक नाता है। उन्होंने कहा कि पिछले पांच सालों में मैं वायनाड का सांसद था।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com