जुबिली स्पेशल डेस्क
लखनऊ। योगी सरकार में महिला और बाल विकास मंत्री रह चुकी स्वाति सिंह व उनके पति दयाशंकर सिंह पिछले कई दिनों से सुर्खियों में है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार दोनों पति-पत्नी के बीच कई बार टकराव हो चुका है।
अब दोनों को लेकर बड़ी जानकारी सामने आ रही है। दरअसल कहा जा रहा है कि उत्तर प्रदेश की कार्यवाहक सरकार की मंत्री स्वाति सिंह ने पति दयाशंकर सिंह से तलाक के लिए अर्जी दी।
ऐसे में यूपी में नई सरकार के गठन से भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) विधायक दयाशंकर सिंह को तगड़ा झटका लग सकता है। जानकारी के मुताबिक 2018 में फैमिली कोर्ट ने दोनों पक्षों के कोर्ट नहीं आने पर केस को बंद कर दिया गया था लेकिन अब इसे दोबारा खोलने की बात सामने आ रही है। इसके साथ ही पक्की जानकारी है कि स्वाति सिंह ने फैमिली कोर्ट में एप्लीकेशन दी है।
बता दें कि यूपी चुनाव के दौरान योगी सरकार में महिला और बाल विकास मंत्री स्वाति सिंह व उनके पति दयाशंकर सिंह तब चर्चा में आ गई थी जब दोनों पति-पत्नी के बीच सरोजिनी नगर विधानसभा सीट के लिए टिकट को लेकर लड़ाई की बात सामने आई थी।
इसके साथ ही बीजेपी ने स्वाति सिंह के पति दयाशंकर सिंह को बलिया से टिकट दिया था और वो वहां से जीत भी गए जबकि स्वाति सिंह का सरोजनीनगर से टिकट काटकर राजेश्वर सिंह को बीजेपी ने मैदान में उतारा था।
इससे पहले स्वाति सिंह का एक कथित ऑडियो वायरल हुआ था जिसके बाद सवाल उठ रहा है कि क्या वह घरेलू हिंसा की शिकार हैं? क्या उनके पति उन्हें पीटते हैं?
यह भी पढ़ें : कोरोना : भारत में बीते 24 घंटों में संक्रमण के तीन लाख से अधिक नए मामले
यह भी पढ़ें : कोरोना की मार से कौन हुआ बेहाल व मालामाल ? जानिए इस रिपोर्ट में
यह भी पढ़ें : WHO ने बताया-किन लोगों को है ओमिक्रॉन वेरिएंट से मौत का खतरा
दरअसल वायरल ऑडियो में मंत्री स्वाति सिंह एक ऐसे व्यक्ति से बात कर रही हैं, जो उनके पति दयाशंकर सिंह की शिकायत कर रहा है।
इस दौरान वह कहती हैं कि उनके बीच बातचीत का दयाशंकर सिंह को पता नहीं लगना चाहिए, नहीं तो उन्हें पीटा जाएगा। हालांकि, जुबिली पोस्ट इस ऑडियो की पुष्टि नहीं करता है।