जुबिली स्पेशल डेस्क
लखनऊ। गोरखपुर के चर्चित डॉक्टर कफील खान को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। दरअसल समाजवादी पार्टी ने डॉक्टर कफील खान को विधान परिषद सदस्य के लिए अपनी पार्टी से प्रत्याशी बनाने का एलान किया है।
बता दें कि डॉक्टर कफील खान तब पहली बार चर्चा में आये जब गोरखपुर के बीआरडी अस्पताल में हुई बच्चों की मौत के मामले में उन पर गाज गिरी थी और निलंबित कर दिया गया था लेकिन अब उन्हें विधान परिषद सदस्य के होने वाले चुनाव में समाजवादी पार्टी का प्रत्याशी बनाने का एलान किया है।
गौरतलब है कि साल 2017 में डॉक्टर कफील खान तब चर्चा में आए थे जब गोरखपुर के राजकीय बीआरडी अस्पताल में दो दिन के अंदर 30 बच्चों की मौत हो गई थी। डॉक्टर कफील खान को बीआरडी मेडिकल कॉलेज में कथित रूप से ऑक्सीजन की कमी से हुई बच्चों की मौत के मामले में आरोपी बनाकर गिरफ्तार किया गया था।
यह भी पढ़ें : सत्ता की लड़ाई हारकर, वैचारिक धरातल पर जीत गई समाजवादी पार्टी
यह भी पढ़ें : हिजाब मामले पर आज कर्नाटक हाई कोर्ट सुनाएगा फ़ैसला, कई शहरों में धारा 144 लागू
इस घटना के वक्त वह एईएस वार्ड के नोडल अधिकारी थे। बाद में शासन ने उन्हें सेवा से बर्खास्त कर दिया था। वे लगभग सात महीने तक जेल में बंद रहे। इसके बाद अप्रैल 2018 में इलाहाबाद हाईकोर्ट ने उन्हें जमानत दे दी थी। वहीं, डॉ. कफील ने अपने निलंबन को लेकर चल रही जांच को कोर्ट में चुनौती दी थी।
https://twitter.com/drkafeelkhan/status/1503659747370672129?s=20&t=_RilLFygugrgEgt_W2MKCg
बता दे कि नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ एएमयू में भड़काऊ भाषण देने वाले डॉक्टर कफील खान को यूपी एसटीएफ की टीम ने गिरफ्तार कर लिया है। उसे देर रात मुंबई से गिरफ्तार किया गया था।
बताया जा रहा है कि अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में प्रदर्शन के दौरान डॉक्टर कफील ने भड़काऊ भाषण दिया था। इसके आरोप में उन्हें गिरफ्तार किया गया था।