जुबिली स्पेशल डेस्क
इस महीने होने वाले टी-20 विश्व कप को लेकर भारतीय टीम में बड़ा बदलाव देखने को मिला है। दरअसल टीम में एक बदलाव किया गया है। प्रचंड फॉर्म में चले ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर को भारतीय टीम में शामिल किया गया है।
इस टीम में पहले से ही शामिल अक्षर पटेल को अब रिज़र्व प्लेयर्स की सूची में डाल दिया गया है। इस महीने से शुरू हो रहे टी-20 विश्व कप के लिए भारतीय टीम ने कमर कस ली है।
यूएई में होने वाले इस विश्व कप में भारत को पाकिस्तान से भी भिडऩा होगा। खराब फॉर्म और फिटनेस से जूझ रहे हार्दिक पंड्या अब भी टीम में बने हुए है।
पहले कहा जा रहा था कि उनको बाहर किया जा सकता है लेकिन बीसीसीआई ने उनपर अपना भरोसा कायम रखा है। बता दें कि टीम इंडिया को 15 अक्टूबर से पहले ही वर्ल्डकप के लिए अपनी फाइनल टीम की जानकारी आईसीसी को देनी थी।
टी20 वर्ल्डकप के लिए टीम इंडिया: विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उपकप्तान), केएल राहुल, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ईशान किशन, हार्दिक पंड्या, रविंद्र जडेजा, राहुल चाहर, रविचंद्रन अश्विन, शार्दुल ठाकुर, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी
रिजर्व प्लेयर: श्रेयर अय्यर, दीपक चाहर, अक्षर पटेल
अक्टूबर में होने वाले टी-20 विश्व कप के लिए टीम इंडिया का एलान कर दिया गया है। इस टीम की कमान विराट कोहली को सौंपी गई जबकि टीम का उपकप्तान रोहित शर्मा को बनाया गया है।
उधर पिछले साल अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर से संन्यास लेने वाले भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को भारतीय क्रिकेट कट्रोल बोर्ड ने टी-20 विश्व कप के लिए भारतीय टीम का नया मेंटर बनाया है।
बता दें कि टी-20 विश्व कप की टीम में शामिल कुछ खिलाडिय़ों की फॉर्म और फिटनेस दोनों सवालों के घेरे में है। ऐसे में अब देखना होगा कि भारत कैसा प्रदर्शन करता है।