Thursday - 31 October 2024 - 8:34 PM

बड़ी खबर : Tablighi Jamaat पर सऊदी अरब ने लगाया बैन

जुबिली स्पेशल डेस्क

सुन्नी मुसलमानों के सबसे बड़े संगठन कहे जाने वाले तब्लीगी जमात को लेकर बड़ी खबर आ रही है। सऊदी अरब ने तब्लीगी जमात को लेकर बड़ा कदम उठाते हुए बैन कर दिया है।

अब ऐसे में बड़ा सवाल यह है कि आखिर क्यों सऊदी अरब ने सुन्नी मुसलमानों के सबसे बड़े संगठन कहे जाने वाले तब्लीगी जमात को बैन किया है। दरअसल सऊदी अरब ने तब्लीगी जमात आतंकवाद का सबसे बड़ा द्वार करार दिया है और इस वजह से इसे बैन करने का कड़ा फैसला लिया है।

सरकार ने इसको लेकर एक आदेश जारी किया है। बताया जा रहा है कि शुक्रवार की नमाज के दौरान लोगों को तब्लीगी जमात से मिलने की जरूरत नहीं है, उनके साथ किसी भी तरह का संपर्क रखना अनिवार्य नहीं रहेगा।

सरकार ने इसके पीछे कई तरह का तर्क दिया है। सरकार की माने तो सुन्नी मुसलमानों के सबसे बड़े संगठन कहे जाने वाले तब्लीगी जमात समाज के लिहाज से खतरनाक है और देश में आतंकवाद के द्वार खोलने के दमखम रखता है।

इतना ही नहीं सरकार ने सभी मस्जिदों से कहा है कि उनके द्वारा लोगों को जागरूक किया जाए, बताया जाए कि तब्लीगी जमात क्यों और कैसे समाज के लिए खतरनाक है।

https://twitter.com/Saudi_MoiaEN/status/1467846537418059776?s=20

पिछले साल भी तब्लीगी जमात को भारत में काफी बवाल देखने को मिला था , कोरोना की पहली लहर के दौरान तब्लीगी जमात पर कई तहर का आरोप लगा था।

मोदी सरकार ने सत्ता में आने पर तबलीगी जमात  जैसे कट्टरपंथी संगठनों पर लगाम कसने के लिए उनकी विदेशी फंडिंग पर काफी हद तक निगरानी बढ़ा दी।

जिससे संगठन की गतिविधियों पर बड़ा असर पड़ा है। हालांकि तब्लीगी पर सबसे बड़ा एक्शन सऊदी अरब ने ले लिया है उसने दुनिया के अन्य देशों को कड़ा संदेश देने की कोशिश की है।

यह भी पढ़ें : वसीम रिजवी के खिलाफ दायर हुई जनहित याचिका

यह भी पढ़ें : एयरहोस्टेस थी लालू यादव की छोटी बहू

यह भी पढ़ें : वसीम रिजवी के इस करीबी ने उठाया जितेन्द्र त्यागी के खिलाफ विरोध का झंडा

यह भी पढ़ें : डंके की चोट पर : केशव बाबू धर्म का मंतर तभी काम करता है जब पेट भरा हो

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com