- आजम खान ने भी रामपुर से छोड़ी सांसदी, बने रहेंगे विधायक
जुबिली स्पेशल डेस्क
लखनऊ। समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को लेकर बड़ी जानकारी सामने आ रही है। दरअसल जानकारी के मुताबिक समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने मंगलवार को आजमगढ़ लोकसभा सीट छोड़ दी है और लोकसभा सीट से इस्तीफा दे दिया।
देश की जानी-मानी न्यूज एजेंसी के हवाले से खबर है कि अखिलेश यादव ने सांसदी छोडऩे का फैसला कर लिया है और इसके साथ ही वो मैनपुरी की करहल सीट से विधायक बने रहने का फैसला किया है। इसके आलावा आजम खान ने रामपुर से सांसदी छोड़ी है और विधायक बने रहने का फैसला किया है।
#WATCH | Delhi: Samajwadi Party (SP) chief Akhilesh Yadav going to Lok Sabha Speaker Om Birla's office to resign from his membership of the House.
In the recently held Uttar Pradesh elections, he was elected as an MLA from the Karhal seat. pic.twitter.com/IBjc4jqr8t
— ANI (@ANI) March 22, 2022
अखिलेश यादव ने यह फैसला पार्टी के वरिष्ठ नेताओं, कार्यकर्ताओं के अलावा समाज के अलग-अलग लोगों से मिलकर उनकी राय से लिया है। कहा जा रहा है कि अखिलेश यादव आज ही इस्तीफा दे सकते हैं और इसके लिए लोकसभा पहुंच गए है।
अगर ऐसा होता है तो अखिलेश यादव अब यूपी विधानसभा में विपक्ष के नेता भी हो सकते हैं। ऐसे में अब सीधे तौर अखिलेश यादव विधानसभा के साथ-साथ सडक़ पर भी जनता की आवाज खुलकर उठा सकते हैं। अखिलेश यादव के इस्तीफे के बाद अगले छह महीने के अंदर आजमगढ़ लोकसभा सीट के लिए उपचुनाव कराया जा सकता है।
बता दें कि यूपी चुनाव में भले ही सपा उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर सकी हो लेकिन समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव लगातार बीजेपी की जीत पर सवाल उठा रहे हैं।
योगी आदित्यनाथ की सरकार की दूसरी बार सत्ता में वापसी करने जा रही है। यूपी विधान सभा चुनाव में शानदार प्रदर्शन करने वाली बीजेपी एक बार फिर सूबे में फिर से अपनी सरकार बनाने जा रही है। यूपी चुनाव में बीजेपी ने अकेले 255 सीटें मिली हैं, जबकि उसके सहयोगी दल भी 18 सीटें जीत गए।