Friday - 8 November 2024 - 3:18 AM

राम मंदिर को लेकर बड़ी खबर :12 घंटे में दर्शन करेंगे 75 हजार लोग

जुबिली स्पेशल डेस्क

लखनऊ। बीते कुछ दिनों से अयोध्या सुर्खियों में है। दरअसल यहां पर राम मंदिर का निर्माण हो रहा है। माना जा रहा है कि बहुत जल्द बनकर तैयार हो जायेगा। स्थानीय मीडिया की माने तो तीन मंजिला राम मंदिर का निर्माण दिसंबर के अंत तक काम पूरा होने की संभावना है।

ऐसे में कहा जा रहा कि 12 घंटे की अवधि में लगभग 75000 भक्त रामलला के दर्शन कर सकते हैं। अयोध्या राम मंदिर निर्माण समिति के चेयरमैन नृपेंद्र मिश्रा इसको लेकर बड़ा बयान दिया है।

उनके अनुसार लगभग 12 घंटे में 70000 से 75000 लोग रामलला के दर्शन कर सकते हैं। उन्होंने ये अनुमान लगाया है कि ये तब हो पायेगा जब मंदिर 12 घंटे के लिए खुलता है।

इसका मतलब ये हुआ कि एक राम भक्त एक मिनट तक रामलला का दर्शन कर सकेगा। हालांकि उन्होंने ये भी अनुमान लगाया है कि अगर एक दिन में 1.25 लाख भक्तों की भीड़ जुटती है तो दर्शन के समय की अवधि लगभग 20 सेकंड घट सकती है।

नृपेंद्र मिश्रा ने कहा कि हमारे ट्रस्ट श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के महासचिव चंपत राय ने अन्य संगठनों से मदद ली है और कोशिश की है कि कार्यकर्ता चार लाख गांवों का दौरा करेंगे, भक्तों से मुलाकात करेंगे और दान इकट्ठा करेंगे। ऐसे भी भक्त हैं, जिन्होंने दस करोड़, पचास करोड़ रुपये का चंदा दिया है और इस तरह लगभग 3500 करोड़ रुपये इकट्ठा हुए हैं।अयोध्या में जहां एक तरफ राम मंदिर का निर्माण की रफ्तार तेज है।

वहीं इस मौके पर उन्होंने ये भी जानकारी दी है कि लोग जानना चाहते हैं कि मंदिर कब तक बनकर तैयार हो जाएगा, उनका सपना कब साकार होगा. यह मंदिर एक वास्तविकता है।

मंदिर का निर्माण दो भागों में पूरा होगा। उन्होंने दावा किया है कि पहला चरण दिसंबर 2023 तक पूरा होगा। बता दें कि पूरा परिसर लगभग 2.6 एकड़ जमीन में फैला हुआ है।

इसके आलावा उन्होंने मीडिया को ये भी बताया है कि ग्राउंड फ्लोर पर पांच मंडप होंगे जबकि इसकी शुरुआत में ग्राउंड फ्लोर पर पांच मंडप होंगे।

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com