जुबिली स्पेशल डेस्क
लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजों के बाद मोदी सरकार सत्ता में तीसरी बार लौटी है। सरकार का गठन कर लिया गया और एनडीए सरकार बन गई है। सरकार बनने के बाद ये चर्चा जोर पकड़ रही थी कि कौन होगा विपक्ष का नेता, अब इसको लेकर तस्वीर साफ हो गई है।
दरअसल उत्तर प्रदेश की रायबरेली लोकसभा सीट से सांसद और कांग्रेस के दिग्गज नेता राहुल गांधी लोकसभा में विपक्ष के नेता बनाने का ऐलान किया गया है।इस बात का ऐलान कांग्रेस पार्टी की ओर से किया गया है।
कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने इस बारे में जानकारी दी है और बताया कि राहुल गांधी लोकसभा में विपक्ष के नेता होंगे। ये फैसला कांग्रेस बैठक में लिया गया है।
इस बाबत कांग्रेस संसदीय दल की चेयरपर्सन सोनिया गांधी ने प्रोटेम स्पीकर को पत्र लिखकर कहा है कि लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी होंगे।
बता दे कि कांग्रेस पार्टी ने लोकसभा चुनाव में 99 सीटे जीती है जबकि इंडिया ब्लॉक ने 235 सीटे जीती है।
दूसरी तरफ बीजेपी ने इस बार के लोकसभा चुनाव सिर्फ 240 सीटे जीती है।
इस वजह से उसे अपने बल पर बहुमत नहीं हासिल हुआ है। इसके चलते भाजपा को नीतीश कुमार और नायडू की मदद से मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री बन गए है।