जुबिली स्पेशल डेस्क
लखनऊ। नेपाल से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। दरअसल जानकारी के मुताबिक नेपाल में 22 लोगों को लेकर जा रहा विमान के लापता होने की खबर सामने आ रही है।
इस विमान में 4 भारतीय और 3 जापानी नागरिक भी थे सवार। हालांकि अभी और जानकारी का इंतेजार है। स्थानीय मीडिया की माने तो नेपाल में तारा एयर 9 NAET-इंजन वाले एक विमान से संपर्क टूट गया है।
इसमें कुल 19 यात्री के सवार होने की बात सामने आ रही है। इसके आलाव तीन क्रुरू सदस्य भी विमान में मौजूद है। लापता विमान में भारत और जापान के नागरिकों के साथ-साथ नेपाली नागरिक भी यात्रा कर रहे थे। एयरपोर्ट अधिकारी के अनुसार विमान ने पोखरा से जोमसोम के लिए सुबह 9:55 बजे उड़ान भरी थी।