- चार साल बाद बीजेपी छोड़ TMC में हुए शामिल
जुबिली स्पेशल डेस्क
नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल में बीजेपी की हालत अब खस्ता होती नजर आ रही है। विधान सभा चुनाव में मिली हार के बाद बीजेपी का कुनबा वहां पर टूटने की कगार पर पहुंच गया है।
दरअसल बीजेपी के बड़े नेता मुकुल रॉय अपने बेटे सुभ्रांशु के साथ तृणमूल कांग्रेस में फिर से शामिल हो गए है। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, सांसद अभिषेक बनर्जी की मौजूदगी में उन्होंने टीएमसी ज्वाइन कर ली है।
जानकारी के मुताबिक बीजेपी के बड़े नेताओं में शुमार मुकुल रॉय अपने बेटे सुभ्रांशु के साथ सबसे पहले तृणमूल भवन पहुंचे और वहां पर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, सांसद अभिषेक बनर्जी मुलाकात कर दोबारा तृणमूल कांग्रेस में शामिल हो गए।
इस संबंध में ममता बनर्जी प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रही हैं। उनके साथ मुकुल रॉय भी मौजूद हैं । ममता ने कहा की बीजेपी में बहुत ज्यादा शोषण है। वहां लोगों का रहना मुश्किल है।
बीजेपी सामान्य लोगों की पार्टी नहीं है. ममता ने कहा कि मुकुल घर का लड़का है। उसकी वापसी हुई है। ममता ने कहा कि मेरा मुकुल के साथ कोई मतभेद नहीं है। सीएम ममता ने कहा कि जिन्होंने टीएमसी के साथ गद्दारी की है, उनको पार्टी में नहीं लेंगे।
जानकारी के मुताबिक विधान सभा चुनाव में बीजेपी की हार के बाद वहां पर उनका कुनबा कमजोर पड़ता नजर आ रहा है।
कई बड़े नेता जो उस समय तृणमूल कांग्रेस से किनारा कर बीजेपी में शामिल हुए थे वो वापस ममता बनर्जी की पार्टी में लौटने के रास्ते तलाश रहे हैं।
Kolkata | Bharatiya Janata Party leader Mukul Roy arrives at Trinamool Bhawan#WestBengal pic.twitter.com/0VlAYsYgPQ
— ANI (@ANI) June 11, 2021
जहां तक मुकुल राय की बात है तो वो मुकुल रॉय, बीजेपी में शुभेंदु अधिकारी को मिलती तव्वजों से काफी परेशान थे। इतना ही नही मुकुल की दिलीप घोष से भी नहीं बन रही थी और उन्हें पार्टी दफ्तर में जगह नहीं मिली थी।
बंगाल के सूत्र बता रहे हैं कि मुकुल राय चुनाव से पहले ही अपनी पुरानी पार्टी में लौटना चाहते थे। इसके साथ ही उन्होंने ममता बनर्जी से इस मुद्दे पर फोन पर एक नहीं चार बार बात की है। ऐसे में सुनने में आ रहा है।