इंटरनेशनल डेस्क
भारत की पहुंच से दूर नीरव मोदी को लेकर बड़ी खबर आ रही है। देश के इस भगोड़े को लंदन में पुलिस ने दबोच लिया है। लंदन से मिली जानकारी के अनुसार ब्रिटेन की वेस्टमिंस्टर कोर्ट ने नीरव मोदी के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया था। इसके बाद से ही उसके ऊपर गिरफ्तारी की तलवार लटक रही थी। बैंकों का 13 हजार करोड़ लेकर भागे नीरव मोदी कुछ दिन पूर्व ही लंदन की सडक़ों पर घूमते देखा गया था।
इसके बाद से लंदन ही नहीं बल्कि भारत में भी हलचल पैदा हो गई थी। जानकारी के मुताबिक ब्रिटेन की वेस्टमिंस्टर कोर्ट इस मामले को संख्यान में लिया और उसके बाद मंगलवार को उसे दबोच लिया है। हालांकि गिरफ्तार के बाद वह जमानत पर रिहा भी हो सकता हैं।
उधर इस मामले में प्रवर्तन निदेशालय भी जाग गया है और लंदन के लिए रवाना होने की सूचना मिल रही है। बता दें कि जहां एक ओर नीरव मोदी को लेकर मोदी सरकार लगातार सवालों के घेरे में है। वहीं दूसरी ओर राहुल गांधी ने भी नीरव मोदी को लेकर मोदी सरकार से कई सवाल किये हैं।
क्या है पीएनबी मामला
देश में पीएनबी घोटाले को लेकर बवाल मचा हुआ है। बता दे कि ब्रैडी हाउस ब्रांच में 11,500 करोड़ रुपये का घोटाला का मामला प्रकाश में आया था। इस मामले में नीरव मोदी और उनके मामा मेहुल चोकसी पर 11,500 करोड़ रुपये कर्ज लेकर उसे नहीं चुकाने का आरोप लगा है। दोनों ने जो कर्ज लिया है वह पीएनबी के लैटर ऑफ अंडरटेकिंग के माध्यम से लिया गया है। इसी आधार पर एक्सिस बैंक और इलाहाबाद बैंक की विदेशी ब्रांचों से भी कर्ज लिया गया है।