जुबिली स्पेशल डेस्क
पिछले दिनों भारत रत्न से सम्मानित मशहूर गायिका लता मंगेशकर को कोविड संक्रमण के बाद मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। अब उनकी सेहत को लेकर बड़ी खबर सामने आई है।
स्वर कोकिला लता मंगेशकर की तबीयत अचानक से और ख़राब हो गई है और ब्रीच कैंडी अस्पताल के डॉ प्रतीत समदानी ने कहा है उनकी हालत नाजुक बनी हुई है और वो वेंटिलेटर पर हैं। वह अभी भी आईसीयू में हैं और डॉक्टर की निगरानी में ही रहेंगी।
यह भी पढ़ें : SC का आदेश, PM सुरक्षा में चूक की जांच करेंगी पूर्व जज इंदु मल्होत्रा
यह भी पढ़ें : पिछले पांच साल में यूपी, पंजाब में क्या रहा रोजगार का हाल?
92 वर्षीय लता मंगेशकर को पिछले दिनो कोविड संक्रमण हो गया था। इसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उनकी भतीजी रचना ने बताया था कि उनकी अधिक उम्र को देखते हुए एहतियात के तौर पर उन्हें आईसीयू में रखा गया है।
लता मंगेशकर की तबीयत बिगड़ने के बाद मुम्बई के ब्रीच कैंडी हॉस्पिटल की सुरक्षा बढ़ा दी गई है, अस्पताल के बाहर पुलिस बंदोबस्त किया गया है। कुछ ही देर में राज ठाकरे भी ब्रीच कैंडी अस्पताल पहुंचने वाले हैं।
यह भी पढ़ें : कोरोना मामलों में बड़ा उछाल, बीते 24 घंटे में आए 1.94 लाख से अधिक मामले
यह भी पढ़ें : एक्सपर्ट का दावा-ओमिक्रॉन से सब होंगे संक्रमित, बूस्टर खुराक…
यह भी पढ़ें : Opinion Poll: BJP फिर UP में सत्ता हासिल करने में कामयाब रहेगी या SP पलट देगी बाजी?
उन्होंने लोगों से लता दीदी के लिए प्रार्थना करने की अपील की थी। डॉक्टरों का कहना है कि अधिक उम्र के कारण उनके ठीक होने में अधिक समय लग सकता है।
लता मंगेशकर की तबीयत बिगड़ने के बाद मुम्बई के ब्रीच कैंडी हॉस्पिटल की सुरक्षा बढ़ा दी गई है, अस्पताल के बाहर पुलिस बंदोबस्त किया गया है।कुछ ही देर में राज ठाकरे भी ब्रीच कैंडी अस्पताल पहुंचे है।