जुबिली स्पेशल डेस्क
लोकसभा चुनाव को लेकर इंडिया गठबंधन से इस वक्त बड़ी खबर आ रही है। दरअसल इंडिया गठबंधन की इस वक्त बैठक चल रही है लेकिन इसी बैठक से एक बड़ी जानकारी सामने आई है।
दरअसल मोदी को रोकने के लिए विपक्ष एकजुट हो गया है और गठबंधन की ओर से पीएम चेहरा कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे को बनाने की बात चल रही है। इसको लेकर दिल्ली में आयोजित गठबंधन की चौथी बैठक में ममता बनर्जी और अरविंंद केजरीवाल ने ये प्रस्ताव दिया।
हालांकि इस प्रस्ताव पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने साफ कर दिया है पहले चुनाव जीतने पर पूरा फोकस किया जाये और बाद में ये तय किया जाये।
मंगलवार को दिल्ली के अशोका होटल में आयेाजित इस बैठक में 28 दलों के दिग्गज नेताओं के बीच इस वक्त मंथन चल रहा है। इसके अलावा ईवीएम, सीट शेयरिंंग जैसी बड़ी चुनौती पर बात की जा रही है।
बैठक से मिली जानकारी के अनुसार पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने गठबंधन की ओर से कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे को पीएम के तौर पर लोकसभा चुनाव में उतारने की वकालत की गई है। इसके साथ ये प्रस्ताव दोनों की तरफ से आया था लेकिन खरगे ने इस पर कहा है कि पहले हमें जीतना है, इसके बाद पीएम फेस पर निर्णय होगा।