जुबिली स्पेशल डेस्क
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने सबको पछाड़ते हुए एक बार फिर सत्ता में वापसी करने जा रही है। हालांकि चुनाव करीब आने के समय बीजेपी के कुछ पुराने साथियों ने पाला बदल लिया था और समाजवादी पार्टी के साथ तालमेल बैठाया था।
उनमें ओमप्रकाश राजभर की सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) का नाम सबसे पहले आता है। ओमप्रकाश राजभर ने बीजेपी से किनारा कर साइकिल से गठबंधन कर लिया था और यूपी विधान सभा चुनाव से सपा की सरकार बनने का दावा किया था लेकिन ऐसा कुछ भी नहीं हुआ और योगी सरकार को जनता ने फिर से बहुमत दिया है।
अब ओमप्रकाश राजभर को लेकर बड़ी जानकारी सामने आ रही है। देश के एक प्रमुख न्यूज चैनल की माने तो यूपी चुनाव में अखिलेश यादव के नेतृत्व वाली समाजवादी पार्टी (सपा) के साथ गठबंधन कर चुनाव मैदान में उतरी ओमप्रकाश राजभर की सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) फिर से भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) का हिस्सा बनने को बेताब है।
ओमप्रकाश राजभर फिर से एनडीए से हाथ मिलाने को तैयार है। कहा तो यह भी जा रहा है कि ओमप्रकाश राजभर योगी सरकार की नर्ई टीम का हिस्सा भी बनाया जा सकता है। दरअसल ओमप्रकाश राजभर ने गृह मंत्री अमित शाह के साथ ही धर्मेंद्र प्रधान, सुनील बंसल से मुलाकात कर इसका संकेत दिया है।
इसके आलाव बीजेपी से भी इसी तरह का संकेत मिल रहा है और ओमप्रकाश राजभर को सुभासपा के कोटे से योगी मंत्रिमंडल में उनका जगह देने की बात कही जा रही है।
जानकारी के मुताबिक राजभर ने 18 मार्च को बीजेपी के कुछ बड़े नेताओं से मुलाकात की है। बता दें कि 2017 के विधानसभा चुनाव में ओमप्रकाश राजभर की पार्टी बीजेपी के साथ गठबंधन की थी। इतना ही नहीं बीजेपी ने उनको मंत्री भी बनाया गया था लेकिन बाद में उन्होंने योगी सरकार से किनारा कर लिया था और सरकार के खिलाफ बगावत कर डाली थी।