जुबिली स्पेशल डेस्क
नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस का कहर लगातार बढ़ रहा है। आलम तो यह है कि हर दिन तीन लाख से ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं। उधर आईपीएल के मौजूदा सीजन पर भी कोरोना का कहर देखने को मिला है।
ऐसे में कोरोना वायरस के बढ़ते खतरे के बीच बीसीसीआई ने आईपीएल को सस्पेंड करने का बड़ा कदम उठाया है। बता दें कि कल वरुण चक्रवर्ती और संदीप वॉरियर कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए है इसके बाद कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) के बीच को स्थगित कर दिया गया था।
इसके बाद चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) के गेंदबाजी कोच लक्ष्मीपति बालाजी और टीम के सर्विस स्टाफ का एक सदस्यकोरोना की चपेट में आ गए है। हालांकि अब भी बड़ा सवाल है कि वे बायो-बबल के अंदर वायरस की चपेट में कैसे आए।
इसके साथ IPL में बालाजी सभी खिलाड़ियों के सपर्क में आने की वजह से सभी को कड़े पृथकवास में रहना होगा और उनका हर दिन कोरोना का टेस्ट होगा।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (Ministry of Health) के मुताबिक पिछले 24 घंटे में कोरोना के 3,57,229 नए मामले सामने आए हैं। जबकि 3,449 कोविड मरीजों की जान गई है. वहीं, बीते 24 घंटे में 3,20,289 कोरोना मरीज ठीक/डिस्चार्ज हुए हैं।
बता दें कि जब कोरोना काल में आईपीएल का आयोजन किया जा रहा था तब भी आईपीएल पर कोरोना का खतरा मंडरा रहा था लेकिन बीसीसीआई बीसीसीआई ने मजबूत ‘बायो-बबल का हवाला दिया था।
हालांकि अब तक 29 मैच शानदार तरीके से कराया गया है लेकिन कल और आज कोरोना की चपेट में खिलाडिय़ों के आने के बाद बीसीसीआई ने बड़ा कदम उठाते हुए फिलहाल आईपीएल को सस्पेंड करने का फैसला कर लिया है।
इससे पहले कोरोना के बढ़ते मामले की वजह से ऑस्ट्रेलिया के तीन खिलाड़ी आईपीएल-14 से किनारा कर चुके हैं। इसमें एडम जाम्पा, केन रिचर्डसन और एंड्रयू टाई जैसे बड़े सितारे हैं।