जुबिली स्पेशल डेस्क
भारत और पाकिस्तान के बीच इन दिनों काफी तनाव है। इस बीच भारतीय सेना ने PAK अधिकृत कश्मीर में पिनप्वाइंट स्ट्राइक करने की सूचना है। सेना ने आतंकियों के लॉन्च पैड पर हमला बोला है।
न्यूज एजेंसी के हवाले से खबर है कि भारतीय सेना ने कई आतंकियों को मार गिराया है। इसके साथ ही पीओके में भारत की यह तीसरी बड़ी स्ट्राइक है। बीते कई दिनों से दोनों देशों के बीच तनाव तब और बढ़ गया था जब आतंकियों की घुसपैठ भारत में ज्यादा बढ़ गई थी।
आतंकी लगातार अंधाधुंध गोलीबारी का सहारा लेकर एलओसी के भारतीय हिस्से पर नागरिकों को निशाना बना रही है। इसके बाद भारतीय सेना ने सख्त कदम उठाते हुए पीओके के अंदर बने संदिग्ध आतंकी अड्डों पर पिनप्वाइंट स्ट्राइक की है। हालांकि इस हमले में कितने आतंकी मारे गए इसकी सूचना अभी नहीं मिली है। ऐसा बताया जा रहा है कि ये कार्रवाई 13 नवंबर को की गई है।