जुबिली स्पेशल डेस्क
मुंबई। भारतीय खेल जगत के लिए साल 2023 काफी अहम होने जा रहा है क्योंकि इस साल के अंत में चीन के हांग्जू में एशियन गेम्स 2023 का आयोजन होने जा रहा है।
भारतीय खिलाडिय़ों ने अपनी तैयारी शुरू कर दी है। उधर एशियन गेम्स को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। दरअसल एशियन गेम्स इस बार भारतीय क्रिकेट टीम भी खेलती हुई नजर आयेंगी।
इतना ही नहीं इस बार बीसीसीआई एशियन गेम्स में अपनी पुरुष और महिला दोनों ही टीमों को भेजेगी। एशियन गेम्स में क्रिकेट इवेंट का आयोजन टी20 फॉर्मेट में कराया जाता है।
हालांकि बीसीसीआई से मिली जानकारी के अनुसार जिस वक्त एशियन गेम्स हो रहा होगा उस वक्त विश्व कप में भारतीय टीम खेल रही होगी।
ऐसे में माना जा रहा है कि एशियन गेम्स में भारतीय की बी टीम उतर सकती है। देश के जाने-माने अंग्रेजी अखबार की रिपोर्ट के अनुसार बीसीसीआई इस इवेंट में प्रमुख महिला खिलाडिय़ों के साथ एक मजबूत टीम भेजेगा जबकि पुरुष क्रिकेट में भारत की बी टीम खेलती नजर आयेंगी।
बता दें कि एशियन गेम्स का आयोजन 23 सितंबर से 8 अक्तूबर तक किया जाना है। वहीं विश्व कप का आयोजन भारत में इस साल 5 अक्टूबर से 23 तक किया जा रहा है।
दोनों की डेट आपस में टकरा रही है, इस वजह से पुरुष क्रिकेट में भारत की बी उतरेंगी। बीसीसीआई 30 जून से पहले उन खिलाडय़िों के लिस्ट भेज देगा जिनको वह एशियन गेम्स में खेलने भेज सकता है। इससे पहले साल 2010 और 2014 में हुए एशियन गेम्स में क्रिकेट को शामिल किया गया था लेकिन इसमें भारतीय टीम ने भाग नहीं लिया था।
इस बार क्रिकेट को चीन के हांग्जू में होने वाले एशियन गेम्स के शेड्यूल में शामिल किया गया है। बीसीसीआई इस टीम भेजने को पूरी तरह से राजी है और वो इसको लेकर गम्भीर नजर आ रहा है।
साल 2018 में जकार्ता में खेले गए एशियन गेम्स में क्रिकेट का इवेंट आयोजित नहीं किया गया था। वहीं इंग्लैंड में पिछले साल हुए कॉमनवेल्थ गेम्स में भारतीय महिला टीम ने क्रिकेट इवेंट में काफी शानदार प्रदर्शन दिखाया था। हालांकि फाइनल में उसे हार का मुंह देखना पड़ा था। टीम सिल्वर पदक से संतोष करना पड़ा था।