जुबिली स्पेशल डेस्क
नई दिल्ली। टाटा सन्स के पूर्व चेयरमैन सायरस मिस्त्री को लेकर बड़ी खबर आ रही है। दरअसल पूर्व चेयरमैन सायरस मिस्त्री की सडक़ हादसे में मौत हो गई है। न्यूज एजेंसी पीटीआई के हवाले से खबर है उनकी सडक़ हादसे में मौत हो गई और ये हादसा दोपहर करीब 3 बजे हुआ है।
पीटीआई के मुताबिक मिस्त्री के साथ उनके ड्राइवर की भी मौत की खबर है। वहीं पुलिस ने इस पूरी घटना की जानकारी देते हुए बताया है कि इस हादसे में सायरस और उनके ड्राइवर की मौत हुई जबकि दो लोग घायल हो गए हैं।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इसी साल 28 जून को उनके पिता और बड़े उद्योगपति पालोनजी मिस्त्री का निधन हो गया था।
वहींसायरस टाटा ग्रुप के छवे चेयरमैन थे लेकिन विवाद के चलते उनको चेयरमैन के पद हटना पड़ा था। मीडिया की रिपोट्र्स की माने तो ड्राइविंग सीट पर महिला थी।
साइड सीट पर मिस्त्री बैठे थे। वही पीछे की सीट पर दो और लोग बैठे थे। हादस इतना खतरनाक था कि गाड़ी के आगे के हिस्से के परखच्चे उड़ गए।