जुबिली स्पेशल डेस्क
लखनऊ। समाजवादी पार्टी के नेता पूर्व मंत्री अहमद हसन का शनिवार को निधन हो गया। पिछले काफी समय से बीमार चल रहे अहमद हसन डॉ. राम मनोहर लोहिया अस्पताल में भर्ती थे।
डॉ. राम मनोहर लोहिया अस्पताल से मिली जानकारी के अनुसार अहमद हसन की हालत पिछले दिनों काफी नाजुक हो गई थी और वो पिछले 8 दिनों से डायलिसिस पर थे।
उनकी निधन की जानकारी मेडिकल सुपरिटेंडेंट डॉ. विक्रम सिंह ने दी और बताया है कि शनिवार सुबह 11 बजे समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता और सपा सरकार में पूर्व मंत्री अहमद हसन का निधन हो गया।
उन्होंने जानकारी दी है कि अहमद हसन को सेप्सिस होने के बाद क्रिटिकल केयर मेडिसिन डिपार्टमेंट में भर्ती कराया गया था, जहां उनका इलाज सीसीएम स्पेशलिस्ट डॉक्टर दीपक मालवीय कर रहे थे लेकिन शनिवार को उनका निधन हो गया। उन्हें आईसीयू में 2 दिन पहले कराया गया था।
उनके निधन पर समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव के साथ पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव तथा अन्य नेताओं ने शोक जताया है। पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल तथा मुख्य प्रवक्ता राजेन्द्र चौधरी भी उनके आवास पहुंचे।
उत्तर प्रदेश विधान परिषद में नेता प्रतिपक्ष श्री अहमद हसन जी का निधन अत्यंत दुःखद है।
परमपिता परमेश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्मा को शांति तथा शोकाकुल परिजनों को यह असीम दुःख सहने की शक्ति प्रदान करें।
ॐ शांति!
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) February 19, 2022
उधर, विधान परिषद में नेता विरोधी दल अहमद हसन के निधन की सूचना पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गहरा शोक व्यक्त किया हैं। मुख्यमंत्री ने दिवंगत आत्मा की शान्ति की कामना करते हुए शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि उत्तर प्रदेश विधान परिषद में नेता प्रतिपक्ष श्री अहमद हसन जी का निधन अत्यंत दुःखद है। परमपिता परमेश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्मा को शांति तथा शोकाकुल परिजनों को यह असीम दुःख सहने की शक्ति प्रदान करें। ॐ शांति!
यूपी विधान परिषद में नेता प्रतिपक्ष, पूर्व मंत्री और वरिष्ठ समाजवादी नेता जनाब अहमद हसन जी के निधन का दुःखद समाचार प्राप्त हुआ है।
मैं ईश्वर से शोकाकुल परिजनों को इस दुख की घड़ी में संबल प्रदान करने की कामना करता हूं।
भावभीनी श्रद्धांजलि!— Shivpal Singh Yadav (@shivpalsinghyad) February 19, 2022
शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि यूपी विधान परिषद में नेता प्रतिपक्ष, पूर्व मंत्री और वरिष्ठ समाजवादी नेता जनाब अहमद हसन के निधन का दुःखद समाचार प्राप्त हुआ है. मैं ईश्वर से शोकाकुल परिजनों को इस दुख की घड़ी में संबल प्रदान करने की कामना करता हूं. भावभीनी श्रद्धांजलि!