Tuesday - 29 October 2024 - 4:50 PM

बड़ी खबर-माफिया अतीक अहमद के ठिकानों पर ED की छापेमारी

जुबिली न्यूज डेस्क

प्रयागराज में माफिया अतीक अहमद और उसके आधा दर्जन से ज्यादा करीबियों के ठिकानों पर प्रवर्तन निदेशालय की टीम ने छापेमारी की है।बताया जा रहा है कि अपराध से अर्जित काली कमाई से अतीक ने एक हजार करोड़ से ज्यादा का आर्थिक साम्राज्य खड़ा किया है।

ईडी अब तक 150 करोड़ से ज्यादा की संपत्ति को चिह्नित कर चुकी है और जब्त करने की तैयारी में है। ईडी के संयुक्त निदेशक जितेन्द्र कुमार सिंह खुद प्रयागराज में मौजूद हैं और पूरे ऑपरेशन को लीड कर रहे हैं। बुधवार सुबह से एक दर्जन से ज्यादा ठिकानों पर छापेमारी जारी है।

ईडी ने अपनी कार्रवाई के दौरान इन्ही चिन्हित किए गए ठिकानों पर पहले छापेमारी शुरू की है। ईडी ने माफिया की करीब 150 करोड़ से ज्यादा की संपत्तियों चिन्हित कर उसपर कार्रवाई तेज कर दी है। ईडी जल्द इस काली कमाई जब्त करने की तैयारी में लगी हुई है। ईडी के ज्वाइंट डायरेक्टर जितेंद्र कुमार सिंह भी कार्रवाई के दौरान प्रयागराज पहुंच चुके हैं। ज्वाइंट डायरेक्टर के नेतृत्व में ही पूरे ऑपरेशन को किया जा रहा है।

ये भी पढ़ें-Video : लालू के लाल तेज प्रताप के पैरों में गिरकर माफी मांगने पर क्यों मजबूर हुआ होटल का मैनेजर

वहीं दूसरी ओर उमेश पाल हत्याकांड में बुधवार को प्रयागराज के सीजीएम कोर्ट में सुनवाई होगी। इस केस में अतीक अहमद के भाई अशरफ अहमद की पत्नी जैनब फातिमा को भी आरोपी बनाया गया है। वहीं इस केस में पेशी के लिए अतीक अहमद और अशरफ अहमद को पहले ही प्रयागराज लाया जा रहा है। जबकि अतीक अहमद की पत्नी और बेटे भी इस केस में आरोपी हैं, जो अभी तक फरार चल रहे हैं।

ये भी पढ़ें-कर्नाटक चुनाव के लिए BJP की पहली लिस्ट जारी, 189 उम्मीदवारों को मिला टिकट

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com