जुबिली न्यूज डेस्क
बॉलीवुड फिल्मों को लेकर बॉयकॉट का सिलसिला लगातार जारी है. शाहरुख खान की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘पठान’ से जुड़ी एक ऐसी खबर सामने आई है, जिसे जान आप हैरान रह जाएंगे. बता दें, शाहरुख 4 साल बाद ‘पठान’ के जरिए बड़े पर्दे पर वापसी करने जा रहे हैं, ऐसे में उनके लिए यह फिल्म उनके करियर के लिए काफी मायने रखती है.
अनोखा और मास्टर प्लान बनाया
बता दें, शाहरुख खान आखिरी बार बड़े पर्दे पर साल 2018 में आई फिल्म ‘जीरो (Zero)’ में नजर आए थे, जो बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई थी. इस फिल्म में उनके साथ बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा नजर आई थीं. वहीं, अब 4 साल बाद शाहरुख ‘पठान’ में दीपिका पादुकोण के साथ नजर आने वाले हैं. ऐसे में, वह अपनी इस फिल्म के लिए एक अनोखा और मास्टर प्लान बनाया है.
फिल्म को ICE थिएटर फॉर्मेट में रिलीज
शाहरुख चाहते हैं कि दर्शक उनकी फिल्म ‘पठान’ को देखने के लिए थिएटर्स आएं, इसलिए वह कुछ ऐसा करने जा रहे हैं, जो अब तक भारतीय फिल्म के इतिहास में कभी नहीं हुआ. जी हां, मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो शाहरुख खान अपनी इस फिल्म को ICE थिएटर फॉर्मेट में रिलीज करने वाले हैं. अब आप सोच रहे होंगे कि ये ICE थिएटर फॉर्मेट है क्या? तो चलिए आपको इसके बारे में बताते हैं.
जानें क्या है ICE थिएटर फॉर्मेट
दरअसल, आपने अब तक 3D, 4DX और IMAX फॉर्मेट में कई फिल्में देखी होंगी, लेकिन ICE थिएटर फॉर्मेट में पूरा सिनेमाघर ही एक स्क्रीन में तबदील कर दिया जाता है. इसमें सामने के अलावा थिएटर की दीवारों पर साइड पैनल लगे होते हैं, जिससे आपको ऐसा एहसास होता है कि जो सीन पर्दे पर दिखाए जा रहे हैं, आप उनके बीच में हैं.
ये भी पढ़ें-जानें क्यों पीएम नरेंद्र मोदी और अमित शाह के लिए नरम हो रही ‘दीदी’
मान लीजिए, पर्दे पर कोई जंगल वाला दृश्य दिखाया जा रहा हो, तो थिएटर की दीवारों पर लगे साइड पैनल को हरे रंग में ढाल दिया जाता है, जिससे ऐसा महसूस होता कि आप जंगल के बीच में बैठे हैं. बता दें, सिद्धार्थ आनंद द्वारा निर्देशित यह फिल्म 25 जनवरी, 2023 को हिंदी, तमिल और तेलुगू में रिलीज होने के लिए तैयार है और यह ICE थिएटर फॉर्मेट में रिलीज होने वाली पहली भारतीय फिल्म होगी.
ये भी पढ़ें-इसलिए है अगला साल UP के खेलों के लिए खास