जुबिली स्पेशल डेस्क
कोरोना वायरस कम होने का नाम नहीं ले रहा है। चीन के पड़ोसी देशों में कोरोना का खतरा लगातार बढ़ रहा है। भारत में कोरोना तबाही मचा रहा है जबकि पाकिस्तान में भी कोरोना और खतरनाक हो गया है। दरअसल पाकिस्तान क्रिकेट टीम के दस खिलाड़ी कोरोना की चपेट में है। इंग्लैंड दौरे से पहले पाकिस्तानी क्रिकेट टीम को तगड़ा झटका लगा है।
पाकिस्तानी मीडिया से मिली खबर के अनुसार पाकिस्तान के 7 और खिलाड़ी कोरोना पॉजिटिव मिले। इसमें कुछ बड़े नाम भी शामिल है। जानकारी के मुताबिक फखर ज़मान, इमरान खान, काशिफ भट्टी, मोहम्मद हफीज , मोहम्मद हसनैन, मोहम्मद रिजवान और वहाब रियाज़ जैसे खिलाड़ी शामिल हैं जिनकी रिपोर्ट पॉजिटिव है।
सबसे अहम बात यह है कि पाकिस्तान टीम को दो दिन इंग्लैंड दौरे पर रवाना होना है। इससे पहले पाकिस्तानी क्रिकेटर हैदर अली, हारिस रऊफ और शादाब खान की कोरोना जांच की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी।
ये भी पढ़े: बड़ी खबर : बूम-बूम अफरीदी को हुआ कोरोना
ये भी पढ़े: लार पर लगा बैन तो पड़ेगा गेंदबाजों पर ये असर
इन खिलाडिय़ों की रिपोर्ट आई नेगेटिव
आबिद अली, असद शफीक, अजहर अली, बाबर आजम, फहीम अशरफ, फवाद आलम, इफ्तिखार अहमद, इमाम-उल-हक, खुशिल शाह, मोहम्मद अब्बास, नसीम शाह, सरफराज अहमद, शाहीन शाह अफरीदी, शान मसूद, सोहेल खान और यासिर शाह की कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आई हैं।
ये भी पढ़े:गेंद को चमकाने के लिए लार पर क्यों लग सकता है बैन
पाकिस्तान की टीम को इस महीने के आखिर में इंग्लैंड दौरे पर जाना है। दौरे के लिए 24 जून को खिलाडिय़ों को एकत्रित होना था लेकिन दस खिलाडिय़ों के कोरोना मिलने से दौरा खटाई में पड़ता दिख रहा है।
PCB has confirmed that another 7 players have tested positive for Covid-19. Players who have tested positive are: Fakhar Zaman, Imran Khan, Kashif Bhatti, Mohammad Hafeez, Mohammad Hasnain, Mohammad Rizwan and Wahab Riaz #ENGvPAK #Covid19 #Cricket
— Saj Sadiq (@Saj_PakPassion) June 23, 2020
https://twitter.com/Saj_PakPassion/status/1275417184471330818?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1275417184471330818&ref_url=https%3A%2F%2Fkhabar.ndtv.com%2Fnews%2Fcricket%2Fpcb-has-confirmed-that-another-7-players-have-tested-positive-for-covid-19-hindi-2251025
29 सदस्यीय टीम का हुआ था चुनाव
- ओपनर: आबिद अली, फखर जमां, इमाम उल हक और शान मसूद
- मध्यक्रम: अजहर अली (कप्तान), बाबर आजम (टेस्ट उपकप्तान और टी-20 के कप्तान), असद शफीक, फवाद आलम, हैदर अली, इफ्तिकार अहमद, खुशदिल शाह, मोहम्मद हफीज और शोएब मलिक
- विकेटकीपर: मोहम्मद रिजवान और सरफराज अहमद
- पेसर्स: फहीम अशरफर, हारिस रऊफ, इमरान खान, मोहम्मद अब्बास, मोहम्मद हसनैन, नसीम शाह, शाहीन अफरीदी, सोहेल खान, उस्मान खान शिनवारी और वहाब रियाज
- स्पिनर्स: इमाद वसीम, काशिफ भट्टी, शादाब खान और यासिर शाह
बता दें कि पूरी दुनिया कोरोना के कहर से जूझ रही है। कोरोना की चपेट में आम इंसान के साथ-साथ अब खिलाड़ी भी आ रहे हैं। अभी हाल में पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी को कोरोना हुआ था। बांग्लादेश के पूर्व कप्तान मुशरफे बिन मुर्तजा भी कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए थे।
यह भी पढ़े : …तो क्वारंटाइन होने को क्यों तैयार है TEAM INDIA
यह भी पढ़े : माही के संन्यास पर क्या सोचते हैं कुलदीप