पॉलिटिकल डेस्क।
गुरुवार को उत्तर प्रदेश के कन्नौज में एक चुनावी जनसभा से पहले सभा स्थल पर सांड के घुस जाने से अफरा-तफरी मच गई। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इस घटना में एक सफाई कर्मचारी और एक पुलिसकर्मी घायल हुए हैं।
बता दें कि यहां से सपा-बसपा और आरएलडी की उम्मीदवार डिंपल यादव हैं। उनके समर्थन में आज एक जनसभा का आयोजन किया गया था। इस जनसभा में बसपा सुप्रीमों मायावती और सपा प्रमुख अखिलेश यादव के पहुंचने से पहले सभा स्थल में सांड घुसने की घटना को सुरक्षा में बड़ी चूक माना जा रहा है।
समाजवादी पार्टी के ट्विटर हैंडल से घटना की तस्वीरों को साक्षा किया गया है।
मायावती से डिंपल यादव ने पैर छूकर लिया आशीर्वाद
इससे पहले यूपी में समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी के बीच चुनावी गठबंधन रिश्तों को भी मजबूत करता दिख रहा है। कन्नौज में एसपी-बीएसपी और आरएलडी महागठबंधन की रैली के दौरान डिंपल यादव ने मायावती के पैर छूकर उनका आशीर्वाद लिया।
पूर्व सीएम और एसपी के मुखिया अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव कन्नौज से सांसद हैं और एक बार फिर यहां से चुनावी समर में हैं। बीएसपी चीफ मायावती यहां आयोजित रैली में उनके लिए वोट मांगने पहुंची थीं।
रैली में बसपा सुप्रीमो मायावती ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि मोदी ने गरीबों की नहीं बल्कि पूंजीपतियों की चौकीदारी की है। उन्होंने कांग्रेस की आलोचना करते हुए कहा कि लंबे समय तक कांग्रेस पार्टी सत्ता में रही और उसने देश में गरीबी एवं बेरोजगारी बढ़ाने का काम किया। गलत नीतियों के चलते ही कांग्रेस पार्टी को सत्ता से हाथ धोना पड़ा।