जुबिली न्यूज़ डेस्क।
मुजफ्फरपुर में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की गाड़ी पर मंगलवार को स्याही फेंकी गई और काले झंडे दिखाए गए। यात्रा में व्यवधान डालने की कोशिश के आरोप में पुलिस ने मौके से दो लोगों को पकड़ा है। दोनों का सत्यापन चल रहा है। उससे पूछताछ की जा रही है।
मिली जानकारी के अनुसार गरीब जनक्रांति पार्टी के कार्यकर्ताओं ने नीतीश कुमार को काला झंडा दिखाते हुए प्रदर्शन किया। कहा जा रहा है कि गरीब जनक्रांति पार्टी के राष्ट्रीय प्रवत्ता उमाशंकर यादव और जिला छात्र अध्यक्ष अंकित कुमार को पुलिस ने इस संबंध में गिरफ्तार किया है। हालांकि इसकी पुष्टि नहीं हो सकी है।
घटना के बाद सवाल उठ रहे हैं कि एक दिन पहले से ही जब सुरक्षा व्यवस्था को चाक चौबंद किए जाने का दावा किया जा रहा था तो फिर ऐसी चूक कैसे हुई ? बता दें कि नीतीश कुमार एसकेएमसीएच में पीएसीयू और अन्य योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करने गए थे।
यह भी पढ़ें : शिक्षकों के एक लाख पद खाली, जल्दी होगी भर्ती
यह भी पढ़ें : …तो क्या अब सपा में बने रहेगे शिवपाल, जानें क्यों कैसे संभव
यह भी पढ़ें : स्कूल से लौट रही थी छात्रा, जीप सवार लोगों ने कर दिया गंदा काम