स्पेशल डेस्क
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी एक बार फिर सुर्खियों में है। धोनी क्रिकेट से काफी समय से दूर है। इतना ही नहीं माही कब वापसी करेगे ये किसी को पता नहीं है।
दूसरी ओर पंत का करियर भी अब खतरे में पड़ता नजर आ रहा है। बता दें कि पहले माही के बदले में पंत को बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज टीम में शामिल किया गया था लेकिन चोट और उनकी खराब फॉर्म की वजह से उनको मौका नहीं दिया जा रहा है।
इसके बाद से टीम इंडिया लोकेश राहुल को बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज टीम में शामिल किया गया है। ऐसे में सवाल उठ रहा है क्या पंत और माही के लिए अब दरवाजे बंद होते नजर आ रहे हैं।
यह भी पढ़ें : …तो फिर द्रविड़ के वारिस होंगे राहुल
दूसरी ओर बीसीसीआई भी उनकी वापसी को लेकर कोई जवाब नहीं दे रही है। बीसीसीआई ने हाल में ही धोनी को लेकर बड़ा कदम उठाते हुए उनका करार खत्म कर दिया है।
माही ने संन्यास को लेकर नहीं लिया फैसला
बीसीसीआई कुछ दिन पूर्व कॉन्ट्रैक्ट में धोनी का नाम गायब कर दिया है। इसके बाद से ही धोनी के भविष्य को लेकर सवाल उठ रहे हैं। कहा तो यह भी जा रहा है धोनी बहुत जल्द क्रिकेट से किनारा कर सकते हैं लेकिन करार खत्म होने के बाद माही झारखंड रणजी ट्रॉफी टीम के साथ नेट अभ्यास करते देखे गए।
यह भी पढ़ें : क्या खत्म हो गया धोनी का कैरियर !
शास्त्री ने माही को लेकर दिया बड़ा बयान
रवि शास्त्री ने धोनी के भविष्य को लेकर कहा है कि उन्हें यह नहीं मालूम कि धोनी ने प्रैक्टिस शुरू की है या नहीं। लेकिन एक बात साफ है कि इंडियन प्रीमियर लीग के समाप्त होने पर उनके भविष्य से जुड़ी हर बात साफ हो जाएगी।
https://twitter.com/DeepanshuMsd/status/1217995166201466881?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1217995166201466881&ref_url=https%3A%2F%2Fkhabar.ndtv.com%2Fnews%2Fcricket%2Fnew-picture-impact-ravi-shastri-gives-big-message-to-ms-dhoni-related-to-his-future-hindi-2169575
धोनी बहुत ही ईमानदार हैं और खुद पर कोई बात थोपना पसंद नहीं करत। शास्त्री ने कहा कि अगर वह आईपीएल में खेलने को लेकर उत्सुक हैं, तो उन्हें बहुत ही कड़ी तैयारी करनी होगी।
यह भी पढ़ें : क्या धोनी शानदार विदाई के हकदार नहीं है
अगर आखिर में वह खुद को स्थापित स्तर के हिसाब से सहज महसूस नहीं करते, तो उन्हें क्रिकेट को अलविदा कहना होगा।
केएल राहुल ने बदला समीकरण
शायद माही ने अभी संन्यास को लेकर कोई फैसला नहीं किया है। दरअसल हाल में भारतीय टीम ने केएल राहुल को बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज टीम में शामिल किया है।
यह भी पढ़ें : सम्मान मिला अब भविष्य पर नजर
भारत ने ऐसा तब किया जब पंत ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चोटिल हुए। इसके बाद टीम इंडिया लगातार पंत के बजाये केएल राहुल पर अपना भरोसा जता रही है। माना जा रहा है कि इस नई तस्वीर से पंत ही नहीं माही का करियर भी अब खतरे में पड़ गया है। विराट कोहली को अब केएल राहुल पर भरोसा ज्यादा नजर आ रहा है।
जानकारी के मुताबिक विराट आगे भी इसी फॉर्मेट पर चल सकते हैं। टी-20 विश्व कप को ध्यान में रखकर भारत इस समय अपनी तैयारी को अंतिम रूप देने में लगी हुई है।