जुबिली न्यूज़ डेस्क
मध्य प्रदेश के शिक्षा विभाग में एक बड़ी गड़बड़ी सामने आने से हडकंप मचा हुआ है. बता दें कि हाल ही में उत्तर प्रदेश में फर्जी शिक्षकों को लेकर बड़ा खुलासा हुआ था जिसके बाद बड़े स्तर पर चल रहे घोटाले को लेकर राजनीति भी गरमाई रही थी.
वहीं अब मध्य प्रदेश में 16215 शिक्षकों के लापता होने की खबर चलाकर एक वेबसाइट से माहौल गरमा दिया है।
यह भी पढ़ें : कोरोना की यह नई दवा क्या होगी असरदार
वेबसाइट में छपी खबर के मुताबिक सूबे के करीब 16215 शिक्षक लापता हैं और वह स्कूल नहीं आ रहे। ये सभी शिक्षक कहां है और क्या कर रहे हैं जिला शिक्षा अधिकारियों को कोई जानकारी नहीं है। इतना ही नहीं इन शिक्षकों को नियमित रूप से वेतन भी दिया गया है। अब जब आंकड़ा बड़ा होकर सामने आ गया है तो सबके हाथ पांव फूल रहे हैं।
बता दें कि, सन 2018-19 में मध्यप्रदेश में शिक्षकों की संख्या 320440 थी। जबकि सन 2019-20 में यह संख्या 304225 रह गई। यानी 16215 शिक्षक कम हो गए। फिलहाल यह शिक्षक कहां है और क्या कर रहे हैं जिला शिक्षा अधिकारियों को कोई जानकारी नहीं है। इसलिए उन्होंने लोक शिक्षण संचालनालय को इनकी जानकारी नहीं भेजी है।
यह भी पढ़ें : ग्राहकों को झटका, बैंक ने FD पर घटा दी ब्याज दरें
यह भी पढ़ें : रघुवंश प्रसाद सिंह और लालू यादव के बीच दिल का रिश्ता था