जुबिली न्यूज डेस्क
दुनिया के कई देशों में कोरोना वायरस एक बार फिर कहर बरपा रहा है. खासकर चीन में यह अपना भयानक रूप ले चुका है. कोरोना की चपेट में आने वाले मरीजों की बड़ी संख्या में मौत हो रही है. ऐसे में अब भारत ने इससे निपटने के लिए अभी से पूरी सख्ती बरतने और सभी कोविड नियमों का पालन कराने के लिए प्लान बनाना शुरू कर दिया है.
भारत सरकार सबसे पहले कोरोना वैक्सीनेशन को लेकर बड़ा फैसला लेने जा रही है. बताया जा रहा है कि आज बुधवार दोपहर दो बजे देशभर में कोरोना टीकाकरण के अभियान को लेकर अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) में बड़ी बैठक होने जा रही है. इसकी अध्यक्षता नीति आयोग के सदस्य डॉ. वी के पॉल करेंगे.
कोरोना वैक्सीनेशन के अभियान में और तेजी
सूत्रों के मुताबिक भारत सरकार एक बार फिर देशभर में कोरोना वैक्सीनेशन के अभियान को और तेजी के साथ शुरू करने की रणनीति तैयार कर रही है. वर्तमान में कोरोना वैक्सीन की पहली, दूसरी और तीसरी यानी बूस्टर डोज लगाने का काम किया जा रहा है. 15 साल तक के बच्चों को भी कोरोना वैक्सीन की पहली और दूसरी डोज दी जा रही है. इससे जुड़े अभियान को लेकर खास चर्चा की जा सकती है.
ये भी पढ़ें-चीन में कोरोना से हाहाकार, भारत अलर्ट, स्वास्थ्य मंत्री ने बुलाई मीटिंग
एम्स में टीकाकरण को लेकर बुलाई गई बड़ी बैठक
बताते चलें कि चीन में जहां कोरोना हाहाकार मचाए हुए है. वहीं दुनिया के खासकर एशिया, यूरोप समेत कई देशों में कोरोना के मामले तेजी के साथ बढ़ रहे हैं. एम्स में टीकाकरण को लेकर बुलाई गई बड़ी बैठक भी कोविड के बढ़ते नए मामले को लेकर अहम मानी जा रही है. अब तक देशभर में कुल 2,20,01,45,981 लोगों को कोरोना वैक्सीन की डोज दी जा चुकी हैं.
ये भी पढ़ें-VIDEO : राजद MLC ने कहा-तेजस्वी यादव भी पीते हैं