जुबिली स्पेशल डेस्क
सलमान खान को लेकर बड़ी खबर आ रही है। दरअसल उनकी सुरक्षा में बड़ी चूक होने की खबर आ रही है। जानकारी के मुताबिक सुपरस्टार की शूटिंग साइट पर एक अनजान शख्स नजर आने पर उससे पूछताछ की गई तो उसने ने लॉरेंस बिश्नोई का नाम लेकर सनसनी फैला डाली और धमकाने की कोशिश की। पूछताछ करने पर शख्स ने कहा- ‘बिश्नोई को बोलूं क्या। ‘ इसके बाद उसको शिवाजी पार्क पुलिस स्टेशन ले जाया गया है और उससे वहां पर कड़ी पूछताछ की जा रही है।
बता दे की एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी हत्या के बाद पुलिस ने बॉलीवुड एक्टर सलमान खान की सुरक्षा बढ़ा दी है. एक निजि मीडिया को दिए इंटरव्यू में एक्टर सलमान खान के पिता सलीम खान ने बेटे का मिल रही धमकियों को फिरौती का मामला बताया था।
उन्होंने कहा, था कि सलमान खान ने हिरणों का शिकार नहीं किया और ना ही उनके पास कोई बंदूक थी। सलमान ने आज तक एक कॉकरोच तक को नहीं मारा है। सलीम खान के बयान से बिश्नोई समाज फिर भड़क उठा।
लॉरेंस बिश्नोई की ओर सलमान खान को जान से मारने की धमकी को लेकर सलीम खान ने कहा था कि यह फिरौती का मामला है. इस पर बिश्नोई महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा, “ना तो हमारे समाज को उसका पैसा चाहिए और ना ही लॉरेंस को उसके हराम के पैसे नहीं चाहिए, लेकिन सलीम खान के इस तरह का बयान ने समाज को आहत किया है।