जुबिली न्यूज डेस्क
कोरोना की तीसरी लहर की आशंका के बीच कोरोना के नये मामलों के साथ-साथ मौतों की भी संख्या में बड़ा उछाल आया है। पिछले 24 घंटों में भारत में कोरोना संक्रमण के 42,015 नए मामले सामने आए हैं तो वहीं संक्रमण से 3,998 मौतें हुई हैं।
पिछले कुछ दिनों की तुलना में यह रोजाना होने वाली मौतों की संख्या में बड़ा इजाफा है। हालांकि इस दौरान 36,977 लोग बीमारी से ठीक भी हुए हैं और पॉजिटिविटी दर 2.27 प्रतिशत दर्ज की गई है जो पिछले एक महीने में सबसे कम है।
इसी के साथ देश में कोरोना के कुल मामलों की संख्या 3,12,16,337 हो गई है जिनमें से 4,07,170 मामले सक्रिय हैं।
अब तक कोरोना संक्रमण के कारण कुल 4,18,480 लोगों की मौत हुई है और 3,03,90,687 लोग इलाज के बाद ठीक हुए हैं।
मौतों की कुल संख्या इसलिए बढ़ी है क्योंकि महाराष्ट्र ने अपने यहाँ मौतों के आँकड़े में संशोधन किया है।
भले ही भारत सरकार कोरोना से चार लाख से अधिक मौतें होने का दावा कर रही हो लेकिन अमेरिकी रिपोर्ट में इससे 10 गुना अधिक होने का दावा किया गया है। इतना ही नहीं यूएन ने भी ऐसा ही कहा था कि सरकारी आंकड़ों से कई गुना अधिक लोगों की भारत में कोरोना से मौत हुई है।
यह भी पढ़ें : भारत में कोरोना काल में एक लाख से अधिक बच्चों के सिर से उठा मां-बाप का साया
यह भी पढ़ें : अमेरिकी रिपोर्ट में दावा, भारत में कोरोना से करीब 50 लाख मौतें
यह भी पढ़ें :कर्नाटक : नेतृत्व परिवर्तन की चर्चाओं के बीच बीजेपी अध्यक्ष का ऑडियो वायरल
यह भी पढ़ें : कैडबरी की चॉकलेट में बीफ की क्या है सच्चाई?
दरअसल अमेरिकी शोध समूह की रिपोर्ट में ये दावा किया गया है कि भारत में कोरोना संक्रमण से 34 से 47 लाख मौतें हुई हैं, जो कि केंद्र सरकार के आंकड़ों से 10 गुना ज्यादा है।
भारत के स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, देश में अब तक कोरोना से 4,14,482 लोगों की मौत हुई है, जो दुनिया में तीसरे नंबर पर है। वहीं, अमेरिका में 609000 और ब्राजील में 542000 मौतें हुई हैं।
यह भी पढ़ें : Corona की दूसरी लहर में क्या Oxygen की कमी से नहीं हुई एक भी मौत
यह भी पढ़ें : IND vs SL : भारत ने श्रीलंका के जबड़े से छीनी जीत