Tuesday - 29 October 2024 - 11:42 AM

कोरोना के नए मामलों में बड़ा उछाल, केरल बना हुआ है चुनौती

जुबिली न्यूज डेस्क

देश में एक बार फिर से कोरोना के नये मामलों में बड़ा उछाल आया है। बीते एक दिन में कोरोना के कुल 46 हजार 164 नए मामले दर्ज किए गए हैं जो पिछले दिन की तुलना में 22.7 फीसदी अधिक हैं।

फिलहाल केरल में कोरोना नियंत्रण में आता नहीं दिख रहा है। केरल अब भी सबसे बड़ी टेंशन बना हुआ है। देश में जितने कोरोना के नये मामले आए हैं उनमें 70 प्रतिशत अकेले केरल से हैं।

चिंता की बात यह भी है कि कोरोना के सक्रिय मामले एक बार फिर से एक प्रतिशत से पार हो गए हैं। फिलहाल देश में कोरोना वायरस के कुल 3 लाख 33 हजार 725 मरीज हैं। वहीं, इससे ठीक होने वालों की दर 97.63 फीसदी है।

यह भी पढ़ें : तालिबान बोला- अब किसी अफगानी को देश नहीं छोड़ने देंगे

यह भी पढ़ें : अस्पताल में भर्ती नुसरत जहां ने डॉक्टर्स से की ये खास रिक्वेस्ट

यह भी पढ़ें : कोरोना के नये मामलों में फिर दिखी तेजी, 47 फीसदी की बढ़ोत्तरी 

बीते 24 घंटे में कोरोना से 34 हजार 159 मरीज ठीक हुए हैं। इसके बाद ही कोरोना से ठीक होने वालों का कुल आंकड़ा 3 करोड़ 17 लाख 88 हजार 440 तक पहुंच गया है।

फिलहाल राहत की बात यह है कि दैनिक संक्रमण दर लगातार 31 दिनों से 3 फीसदी से नीचे बरकरार है। वहीं अब तक देश में कोरोना वैक्सीन की 60.38 करोड़ डोज लगाई जा चुकी है।

केरल में सबसे बड़ा उछाल

कोरोना से जंग में केरल सबसे बड़ी चुनौती बना हुआ है। बुधवार को भी राज्य में कोरोना के 31 हजार 455 नए मामले सामने आए हैं। वहीं, 215 लोगों की कोरोना से जान भी गई है। इतना ही नहीं राज्य में कोरोना वायरस के संक्रमण की दर बढ़कर 12 प्रतिशत से भी ऊपर पहुंच गई है।

पढ़ें : IND vs ENG : भारतीय बल्लेबाजों के फ्लॉप शो के बाद इंग्लैंड की ठोस शुरुआत

पढ़ें :  Drugs Case : TOP कलाकारों को ED कर सकती है तलब

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com