न्यूज डेस्क
लखनऊ। देश- विदेश में पढ़े जाने वाले न्यूज पोर्टल जुबिली पोस्ट ने एक वर्ष की सफलता का जश्न लखनऊ के लीनेज होटल में धूमधाम से मनाया गया। इस खास मौके पर जुबिली मीडिया ने देश के तमाम ऐसे नामचीन पत्रकारों को सम्मान से नवाजा, जिन्होंने अपने- अपने क्षेत्र में न केवल सफलताएं पायी है, बल्कि अपनी लेखनी से समाज को सशक्त करने का कार्य किया।
विशेष अतिथि के रूप में शामिल हुए उत्तर प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने कार्यक्रम में शिरकत कर जुबिली टीम को बधाई दी और उज्जवल भविष्य के लिए बधाई दी।
भव्य सम्मान समारोह में देश के जाने- माने न्यूज एंकर एवं टीवी पत्रकार अजित अंजुम को एक्सलीलेंस इन जर्नलिज्म अवार्ड, हिंदुस्तान प्रयागराज के स्थानीय संपादक राज कुमार सिंह को बेस्ट एडिटर (प्रिन्ट) अवार्ड, आर-9 टीवी के विजय शुक्ल को बेस्ट एडिटर (टीवी) अवार्ड, न्यूज लाउंड्री के संपादक अतुल चौरसिया को बेस्ट एडिटर (डिजिटल) अवार्ड, नोएडा दैनिक जागरण के अरुण श्रीवास्तव को श्रेष्ट फीचर एडिटर अवार्ड, गोरखपुर हिंदुस्तान के अजय श्रीवास्तव को बेस्ट रिपोर्टर हिन्दी अवार्ड, न्यूज स्टेट के अंजीत विजय को बेस्ट रिपोर्टर टीवी एंकर अवार्ड, अभिषेक श्रीवास्तव को बुक ऑन जर्नलिज्म अवार्ड और मध्य प्रदेश के आदिवासी महिलाओं पर रिपोर्टिंग के लिए रूबी सरकार को बेस्ट फील्ड रिपोर्टर के सम्मान से नवाजा गया। इस समारोह में एक खास बात ये देखने को मिली कि इन सभी वरिष्ठ पत्रकारों के सम्मान के लिए खुद वरिष्ठ पत्रकारों ने अगुवाई की।
कार्यक्रम में सम्मानित हुए इन सभी पत्रकारों ने अपने- अपने पत्रकारिता के सफर को न केवल साझा किया बल्कि उन सभी महानुभावों ने डिजीटल मीडिया के बढ़ते चलन के विषय पर अपनी राय भी मंच से कही।
कार्यक्रम में वरिष्ठ पत्रकार शेष नारायण सिंह, आउटलुक (हिन्दी) के संपादक हरवीर सिंह, वरिष्ठ पत्रकार रंजीत कुमार, भास्कर दुबे, कुमार भवेश चंद्र, सुरेन्द्र दुबे, तेज बहादुर सिंह, सिद्धार्थ कलहंस, राजीव ओझा, राजेश मिश्र, रतन मणि लाल, के.पी सिंह, संदीप पांडे, शबाहत हुसैन विजेता, टीबी सिंह, सहित उत्तर प्रदेश के तमाम बड़े नेता भी मौजूद रहे।
इस मौके पर जुबिली पोस्ट के एडिटर इन चीफ डा. उत्कर्ष सिनहा ने मीडिया के सभी वरिष्ठजन और साथियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि स्वतंत्रता से काम करने का अवसर देने के लिए जुबिली मीडिया वेंचर्स के प्रमोटर्स का आभार जताया। साथ ही उन्होंने जुबिली पोस्ट के एक साल के सफर को किस तरह जिया और किन चुनौतियों से गुजरना पड़ा उसको लोगों से साझा किया।