जुबिली स्पेशल डेस्क
पटना। बिहार में सियासी सरगर्मी एकाएक तेज होती जा रही है। माना जा रहा है कि मंगलवार को बिहार की सियासत में कोई बड़ा उलटफेर देखने को मिले। इसके संकेत पिछले 24 घंटे से देखने को मिल रहे हैं।
सत्ताधारी एनडीए गठबंधन के घटक जदयू ने सभी अपने एमपी, एमएलए/एमएलसी को पटना बुलाया और इसके बाद कोई नतीजा सामने आ सकता है। दूसरी ओर कांग्रेस और आरजेडी भी काफी एक्टिव हो गए है।
दरअसल कभी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का दायां हाथ माने जाने वाले आरसीपी अब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और जदयू पर जमकर हमला बोल रहे हैं। उन्होंने इस्तीफा देते ही जेडीयू को डूबता हुआ जहाज तक बताया है।
इसके बाद से ही वहां पर तेजी से घटनाक्रम बदलता हुआ नजर आ रहा है। जानकारी यहां तक मिल रही है कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी से फोन पर बात की।
उधर पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने कहा है कि आरसीपी सिंह प्रकरण के बाद उत्पन्न स्थिति पर विचार करने के लिए सब को बुलाया गया है। ललन सिंह ने टीवी चैनलों को दिए अपने बयान में बीजेपी के प्रति पार्टी की नाराजगी भी मजबूती से उजागर कर दिया है। इस बीच बीजेपी के दो बड़े नेता बिहार से दिल्ली बुलाया गया है और दोनों नेता दिल्ली पहुंच रहे हैं। उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन दिल्ली जा रहे हैं। उनके साथ-साथ सांसद रविशंकर प्रसाद दिल्ली के लिए रवाना हो गए हैं।
माना जा रहा है कि केंद्रीय नेतृत्व द्वारा उन्हें बुलाया गया है और इस पूरे मामले पर बातचीत होगी। वहीं नीतीश कुमार ने सांसदों और विधायकों की मंगलवार को बैठक बुलाई ह जबकि आरजेडी ने भी कल अपने विधायकों की बैठक बुलाई है और जीतनराम मांझी की पार्टी हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा अपने विधायक दल के साथ बैठक करने की बात सामने आ रही है। ऐसे में अटकलों का बाजार एक बार फिर गर्म हो गया है।