जुबिली न्यूज डेस्क
बाहुबली पूर्व विधायक मुख्तार अंसारी के बेटे और सुभासपा विधायक अब्बास अंसारी की कस्टडी रिमांड का मंगलवार को चौथा दिन है. पूछताछ के दौरान कई बड़े खुलासे किए गए. अब तक कि पूछताछ में ईडी को मुख्तार की कंपनी और निजी बैंक खातों में हुए करोड़ों के लेनदेन की जानकारी मिली है. जानकारी के मुताबिक पूर्वांचल के एक सांसद के बैंक खाते से भी लाखों रुपए का लेनदेन हुआ है. अब ईडी की टीम इन तथ्यों की जांच में जुटी है.
बता दे कि लेन-देन से जुड़े लोगों को समन भेजकर ईडी बयान दर्ज करने के लिए प्रयागराज बुलाने की तैयारी कर रही है. अभी तक ईडी ने अब्बास अंसारी के 10 बैंक खातों की पड़ताल की है. ईडी ने अब्बास अंसारी से विकास कंस्ट्रक्शन और आगाज कंस्ट्रक्शन के आपसी लेन देन के बारे में पूछा है.
ये भी पढ़ें-साल का आखिरी चंद्र ग्रहण आज, भूलकर भी ना करें ये गलतियां
मुख़्तार अंसारी के साला भी गिरफ्तार
ईडी ने गाजीपुर से मुख्तार अंसारी के साले सरजील रजा उर्फ आतिफ को भी गिरफ्तार किया है. देर रात आतिफ को लेकर ईडी के अधिकारी प्रयागरा पहुंच गए. ईडी आज अब्बास अंसारी उसके मामा सरजील रजा का आमना सामना करा सकती है. ईडी आज सरजील को कोर्ट में पेश करेगी. बता दें कि मुख्तार के खिलाफ दर्ज मनी लांड्रिंग मामले में ईडी परिवार का बयान दर्ज कर रही है.
ये भी पढ़ें-जम्मू-कश्मीर में सुबह-सुबह दर्दनाक हादसा, 20 से अधिक लोग घायल