Wednesday - 30 October 2024 - 2:48 PM

समीर वानखेड़े को लेकर बड़ा खुलासा, चार फ्लैट, विदेश यात्रा और भी….

जुबिली न्यूज डेस्क

मुंबई. नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की विजिलेंस रिपोर्ट ने समीर वानखेड़े के बारे में कई खुलासे किए हैं. वानखेड़े एनसीबी के पूर्व मुंबई जोन प्रमुख थे और रिया चक्रवर्ती और आर्यन खान सहित कई हाई-प्रोफाइल मामलों में जांच को लीड कर रहे थे. ड्रग्स के मामले में आर्यन खान को फंसाने के लिए शाहरुख खान से कथित रूप से 25 करोड़ रुपये की घूस मांगने के आरोप में वानखेड़े के खिलाफ सीबीआई जांच के बीच ये विजिलेंस रिपोर्ट आई है.

5 साल में 6 देशों की यात्रा

रिपोर्ट में यह भी उल्लेख किया गया है कि 2017 से 2021 तक पांच वर्षों में समीर वानखेड़े ने अपने परिवार के साथ विदेश में छह यात्राएं कीं. इन देशों में ब्रिटेन, आयरलैंड, पुर्तगाल, दक्षिण अफ्रीका और मालदीव शामिल हैं, जहां वह 55 दिनों तक रहे. उन्होंने दावा किया है कि उन्होंने केवल 8.75 लाख रुपये खर्च किए, जबकि इतना तो सिर्फ फ्लाइट के टिकट में खर्च करता है.

रिपोर्ट में समीर वानखेड़े की महंगी घड़ियों और अन्य संपत्ति का भी जिक्र है, जो उनकी आय के स्रोत से अधिक है. इसमें एक रोलेक्स घड़ी भी शामिल है जो जाहिर तौर पर उन्हें एमआरपी से बहुत कम कीमत पर बेची गई थी. उनके पास मुंबई में चार फ्लैट और वाशिम में 41,688 एकड़ जमीन भी है.

ये भी पढ़ें-इमरान खान को 2 जून तक बड़ी राहत,मिली अंतरिम जमानत

वानखेड़े ने कथित तौर पर 17,40,000 रुपये (वास्तविक कीमत 22,05,000 रुपये) में एक रोलेक्स गोल्ड घड़ी खरीदी और एक ही घड़ी के लिए एक से अधिक चालान थे. विजिलेंस रिपोर्ट में दावा किया गया है कि वानखेड़े के मुंबई में चार फ्लैट हैं. इस पर समीर वानखेड़े ने कहा कि वास्तव में उनके पास मुंबई में चार नहीं बल्कि छह संपत्तियां हैं और सभी विरासत में मिली हैं.

ये भी पढ़ें-यूपी में आईएएस अधिकारियों के तबादले, सुधीर एम. बोबडे अपर मुख्य सचिव राज्यपाल

पूजा डडलानी ने दिया था वानखेड़े के खिलाफ बयान

नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की विजिलेंस रिपोर्ट रिपोर्ट में कहा गया है कि समीर वानखेड़े के खिलाफ सीबीआई की एफआईआर में एनसीबी के पूर्व अधिकारी पर शाहरुख खान से 25 करोड़ रुपये मांगने का आरोप लगाया गया था, जो शाहरुख खान की मैनेजर पूजा डडलानी के बयान पर आधारित था. डडलानी ने कथित तौर पर कॉर्डेलिया क्रूज पर छापा मारने और आर्यन खान को गिरफ्तार किए जाने के बाद 50 लाख रुपये का एक बैग सौंप दिया था.

आय का स्रोत बना रहस्य

एजेंसी ने जांच रिपोर्ट में कहा है कि समीर वानखेड़े ने दावा किया है कि गोरेगांव स्थित फ्लैट उन्होंने 82.8 लाख रुपये खर्च किए थे, जिसकी कीमत 2.45 करोड़ रुपये है. उनके और पत्नी द्वारा शादी से पहले 1.25 रुपये में खरीदे गए फ्लैट का भी जिक्र है. इसकी आय का स्रोत एक रहस्य बना हुआ है. वानखेड़े और उनकी पत्नी के आयकर रिटर्न से पता चलता है कि उनकी वार्षिक आय 45,61,460 है.

Radio_Prabhat
English

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com